बुधवार, 29 जुलाई 2020

चोरी की बाइक के साथ तीन बाइक चोर गिरफ्तार

चोरी की बाइक के साथ तीन बाइक चोर गिरफ्तार
गिरिडीह : गावां थाना पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ  3 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। 

धरे गए तीनो से पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की दोपहर चोरी हुए बाइक के मालिक रंजीत सिंह की सूचना पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई किया है।

बाइक मालिक चतरो निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि
14 जुलाई की रात उनकी अपाची गाड़ी पुरानाबाथन, चतरो से चोरी हो गई थी। 15 जुलाई को उन्होंने देवरी थाना में बाइक चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाया था। कहा कि बुधवार को वह अपने घर चतरो से बासोडिह जा रहे थे। इसी दौरान गावां के एक दुकान के समीप उन्हें अपना अपाची बाइक खड़ा दिखा। उन्होंने बाइक के चेचिस नंबर का मिलान किया। सही पाए जाने पर इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को दिए। जिसके बाद गावां थाना पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए तीनों बाइक चोरों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें