बुधवार, 29 जुलाई 2020

आईएफडब्ल्यूजे गिरिडीह इकाई के जुम बैठक में लिये गये कई निर्णय

आईएफडब्ल्यूजे गिरिडीह इकाई के जुम बैठक में लिये गये कई निर्णय
गिरिडीह:  इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के गिरिडीह जिला इकाई के पदाधिकारियों की जुम बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जंहा संगठन के भावी कार्य योजना पर चर्चा की गयी वंही संगठन विस्तार औऱ कोष संग्रह पर पर भी बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया जबकि संचालन महासचिव कानन कुमार किस्कु ने किया।

बैठक में जिले में बेइतहां बढ़ रही कोरोना संकट पर गहरी संवेदना व्यक्त की गयी और इस संकट को देखते हुए जुम बैठक करने का ही निर्णय लिया गया। अति आवश्यक स्थिति में ही सशरीर उपस्थित होकर बैठक करने पर बल दिया गया।

बैठक के दौरान सरिया और खोरीमहुआ अनुमंडल में संगठन विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इसके लिये उपाध्यक्ष द्वय देवाशीष बदल और इरफान आलम को क्रमशः सरिया औऱ खोरीमहुआ में संगठन विस्तार करने हेतु अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकार साथियों से सम्पर्क स्थापित करने की जिम्मेवारी दी गयी।

बैठक के दौरान ही संगठन से जुड़ने को इच्छुक जिलामुख्यालय के पत्रकार साथी राकेश सिन्हा को सर्वसम्म्मति से संगठन की सदस्यता प्रदान की गई। इसी दौरान उपाध्यक्ष इरफान आलम ने खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र के कई पत्रकार साथी द्वारा भी संगठन से जुड़ने की इच्छा जाहिर करने की बातें कही। मौके पर उपाध्यक्ष आलम ने जमुआ प्रखण्ड मुख्यालय में संगठन की एक बैठक रखने का प्रस्ताव दिया। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर बकरीद त्यौहार के बाद जमुआ में संगठन की बैठक की तिथि निर्धारित करने की जिम्मेवारी उपाध्यक्ष इरफान आलम को दीं गयी।

बैठक में संगठन के आकस्मिक खर्च पर भी चर्चा की गयी और संगठन के सुचारू ढंग से संचालन हेतु कोष संग्रह पर बल दिया गया। साथ ही संगठन की एक बैंक खाता स्थानीय बैंक में खोलने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान अन्य कई आंतरिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

बैठक में गिरिडीह जिला इकाई से जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला महासचिव कानन कुमार किस्कू, जिला कोषाध्यक्ष विलियम जेकब, उपाध्यक्ष देवाशीष बादल, उपाध्यक्ष इरफान आलम, सक्रिय सदस्य अख्तर इमाम, संगठन सचिव अजय चौरसिया एवं नए सदस्य राकेश सिन्हा आदि शामिल हुये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें