बुधवार, 29 जुलाई 2020

ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो गंभीर

ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो गंभीर 
बगोदर/ गिरिडीह  : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड मंढला के पास बुधवार को एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि घटना में दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा हेतु रेफर किया गया है।

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक एक ही बाइक पर सवार हो तीन युवक कंही जा रहे थे। एनएच 2 सिक्स लाइन रोड चौड़ीकरण में मंढला गोपालडीह के बीच पुल निर्माण को लेकर सड़क को वनवे किया गया था। बाइक सवार जब वँहा रोड क्रॉसिंग कर रहे थे इसी दौरान बगोदर से डुमरी की ओर जा रही एक अज्ञात ट्रक उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमे तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान इसी थाना क्षेत्र के तारानारी पंचायत के संदीप कुमार(20) वीरेंद्र कुमार और करण कुमार(19) के रूप में हुई हैं।

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज हेतु डुमरी स्थित मीना जेनरल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने तीनों का प्राथमिक उपचार कर दो घायल को धनबाद तथा एक को बोकारो रेफर कर दिया। वहीं  धनबाद ले जाने के क्रम में विरेन्द्र कुमार ने रास्ते में ही दम तोड दिया जबकि अन्य दोनो की स्थिति चिन्ता जनक बनी हुई है।

 घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क निर्मान कर रही दीलिप विल्डकॉन नामक रोड कन्ट्रेक्शन कम्पनी को इस दुर्घटना का जिम्मेवार ठहराया। कहा कि उसकी लापरवाही के कारण ही आये दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं घटित हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें