बुधवार, 29 जुलाई 2020

शांति समिति की बैठक में पशु कुर्बानी और सामूहिक नमाज पर रोक

शांति समिति की बैठक में पशु कुर्बानी और सामूहिक नमाज पर रोक
गिरिडीह : पचम्बा थाना परिसर में बुधवार को बकरीद त्यौहार के मद्दे नजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रतिबन्धित पशुओं की बलि और मस्जिद में सामूहिक नमाज अदायगी पर पुलिस प्रशासन ने पूर्णतः रोक लगा दी है।

थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने पर बल दिया गया। ताकि शहर में अमन-चैन और शांति कायम रहे। उसमे किसी तरह की कोई खलल उत्पन्न न हो। बैठक के दौरान जंहा कोरोना जैसी महामारी के मद्देनजर मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं करने की अपील उपस्थित लोगों से की गयी वंही त्यौहार के मौके पर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न देने की भी बातें कही गयी।

 बैठक में डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद सिंह के अलावे निर्मल प्रसाद वर्मा, ठाकुर दास, मेहताब मिर्जा, शब्बीर आलम, मुमताज अंसारी, मुजतबा मिर्जा उर्फ पप्पू समेत नगर निगम के वार्ड पार्षद, मुखिया, शांति समिति के सदस्य व अन्य बुद्धिजीवी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें