शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

बुजुर्गों की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन ने चलाया सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान

कोरोना काल मे बुजुर्गों की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन ने चलाया सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान 
गिरिडीह :   कोरोना काल में बुजुर्गों की सुरक्षा को हेतु गिरिडीह जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान शुरू की गई है। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वंदना कुजूर ने दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रव्यापी सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान की शुरुआत गिरिडीह जिला में मदर एन.जी.ओ. अभिव्यक्ति फाउंडेशन और अन्य सिविल सोसाइटी संस्थाओं के साथ शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत सिविल सोसायटी कार्यकर्ता और वालंटियर के द्वारा सभी प्रखंडों में बुजुर्गों के साथ फोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य और समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर जिला प्रशासन को अवगत कराते है और जिला प्रशासन उन समस्याओं पर उचित दिशा निर्देश, सुझाव और सहयोग प्रदान करती है।

श्रीमती कुजूर ने बताया कि जिले में इस फोन कॉल अभियान के तहत अब तक कुल 1253 बुजुर्गों से संपर्क स्थापित कर 112 समस्याएं प्राप्त हुई है जिसका निराकरण किया जा रहा है। इस अभियान में मदर एन.जी.ओ. अभिव्यक्ति फाउंडेशन के नेतृत्व में 19 स्वयंसेवी संस्थाओं और एन.एस.एस. के 120 से अधिक वॉलिंटियर्स लगे हुए हैं। अभियान के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभागीय स्तर पर इसके संचालन, समन्वय तथा समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने समाज के हर वर्ग से अपील किया कि संकट की इस घड़ी में हमारे बुजुर्गों की देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी है और इसमें सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।

लॉकडाउन और बकरीद त्यौहार के मद्दे नजर उपायुक्त के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च

लॉकडाउन और बकरीद त्यौहार के मद्दे नजर उपायुक्त के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने सूबे में 31 अगस्त तक लॉकडाउन विस्तारित है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण एवं लॉक डाउन का अक्षरशः अनुपालन कराने के उद्देश्य से तथा शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद त्यौहार को सम्पन्न कराने की नियत से शुक्रवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा जिला मुख्यालय क्षेत्र स्थित शहीद सीताराम पार्क से एक फ़्लैग मार्च निकाला गया।
 
यह फ्लैग मार्च बड़ा चौक से गांधी चौक होते हुये रेलवे स्टेशन, मौलाना आजाद चौक, गद्दी मोहल्ला, बस स्टैंड, अम्बेडकर चौक, भंडारीडीह से गुजर कर पूरे शहर का भ्रमण कर पचंबा थाना तक पहुंची। फ़्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त श्री सिन्हा द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील की गयी। उन्होंने अनावश्यक घर से बाहर न निकलेने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने,  जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करने की बातें आम नागरिकों से कहा।
इसी क्रम में लॉक डाउन का अनुपालन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता वाहन के माध्यम से भी लोगों को कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। प्रचार वाहन के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान वैसी गतिविधियां जिनके संचालन की अनुमति पूर्व में दी गई है, वो पूर्ववत संचालित रहने, वैसे प्रतिष्ठानों जिनको लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई हैं उनके संचालित रहने की बातें प्रचारित की गयी।

फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक अमित रेनु, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित, गिरिडीह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह, आईएएस प्रशिक्षु, जिला नजारत उप समाहर्ता, एवं अन्य दंडाधिकारी व पुलिस कर्मी मुख्य रुप से शामिल थे।

छोटकी खरगडीहा में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

छोटकी खरगडीहा में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत  छोटकी खड़गडीहा स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा के बाहर  सोशल डिस्टेंसिंग की  धज्जियां उड़ते स्पष्ट देखी जा सकती है। लोग लापरवाही के साथ बेतरतीब तरीके से कतारबद्ध हो बैंक के बाहर अपनी बारी का इंतज़ार करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को बैंक के बाहर उमड़ी लोगों का यह हुजूम किसे बड़े संकट को निमंत्रित कर रही है।

यधपि बेंगाबाद में एक ही दिन में 11 कोरोना पोजेटीव मरीज मिले हैं। जिनमे बेंगाबाद थाना के 7 पुलिस कर्मी भी शामिल है। बाबजूद इसके लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहें और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन।

यधपि पूर्व में इसी तरह की लापरवाही से कई बैंक में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है और बैंक कर्मी संक्रमित हो चुके है। नतीजतन बैंक की शाखा को सींल किया जा चुका है। बाबजूद इसके बैंक के ग्राहक नियमों और कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

सशंकित बेंगाबाद वासियों ने पुलिस व जिला प्रशासन से अविलंब इस लापरवाही पर संज्ञान लेने की मांग किया है।

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

एसडीएम डुमरी ने की डुमरी थाना को तीन दिनों के लिये सींल

एसडीएम ने की डुमरी थाना को तीन दिनों के लिये  सींल
गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना में पदस्थापित एक कर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के आदेशा पर एसडीएम डुमरी प्रेमलता मुर्मू ने डुमरी थाना को तीन दिनों के लिए पूर्ण रूप से सील कर दिया। इस बावत एसडीएम ने एक पत्र भी जारी किया है।


एसडीएम मुर्मू ने थाना व परिसर को सैनिटाइजेशन करने हेतु डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा एवं सीओ रवि भूषण प्रसाद को अधिकृत किया है। वंही एसडीएम ने रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अजय कुमार सिन्हा को थाना में पदस्थापित सभी कर्मियों की कोरोना जांच हेतु स्वाब संग्रह करने का निर्देश दिया है। जबकि थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास को थाना संबंधी कार्यों का निष्पादन उनके अपने आवास से ही करने का निर्देश दिया है।

विदित हो कि गूरूवार को कर्मी के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन सेंटर बदडीहा गिरिडीह भेज दिया गया है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम थाना को सैनिटाइज करने में जूट गई है।

गौरतलब है कि गिरिडीह में इसके पूर्व भी कई थानों को सींल किया गया है। जिनमे नगर थाना, अहिल्यापुर थाना, धनवार थाना, साइबर थाना, बिरनी थाना आदि शामिल हैं।

बुधवार, 29 जुलाई 2020

तीन माह की दुधमुंहे बच्ची को बिकने से ग्रामीणों ने बचाया, जांच में जुटी बगोदर पुलिस

तीन माह के दुधमुंहे बच्ची को बिकने से ग्रामीणों ने बचाया, जांच में जुटी बगोदर पुलिस
बगोदर/ गिरिडीह  :  बगोदर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कंजिया गांव के ब्रह्मदेव विश्वकर्मा की पत्नी सरस्वतीया देवी ने एक 3 महीने की दूधमुंही बच्ची को बेचने के लिए एक अन्य महिला को साथ में लेकर पोखरिया गांव पहुंची थी। 

पोखरिया निवासी डूगलाल तुरी के यहां ₹5000/- (पांच हज़ार रुपये) में उक्त बच्ची का सौदा तय हुआ था। बुधवार को दोपहर उक्त महिला अपने सहयोगी के साथ पोखरिया गांव पहुंची। इस बात की भनक ग्रामीणों को लगा तो काफी संख्या में लोग बच्ची को देखने के लिए पहुंचने लगे। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धनपत महतो को एवं  बगोदर पुलिस को दिया। 

सूचना पाकर बगोदर पुलिस सदल-बल पोखरिया गांव पहुंची। जहां दोनों महिलाओं के साथ एक छोटी सी बच्ची महिला की गोद में खेल रही थी। बगोदर पुलिस ने उक्त दोनो महिला व नन्ही सी बच्ची को अपने साथ थाने ले गए। जंहा पुलिस महिलाओं से पूछ ताछ में जुटी है। इस बीच क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

बेंगाबाद प्रखण्ड का दो गांव किया गया सील, मिले हैं दो संक्रमित

बेंगाबाद प्रखण्ड का दो गांव किया गया सील, मिले हैं दो संक्रमित
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड के दो गांवों बिजली बथान और दिघरिया खुर्द में को सील कर दिया गया है। 

बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह और अंचलाधिकारी डॉ संजय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लगभग डेढ़ सौ ग्रामीणों का स्वाब संग्रह कर जांच के लिये भेज दिया है। विदित हो कि इन दोनों गांव में दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं। 

 गांव के आसपास के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर दिया गया है। गांव को सेनिटाइज किया गया। मौके पर साहिया समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।


चोरी की बाइक के साथ तीन बाइक चोर गिरफ्तार

चोरी की बाइक के साथ तीन बाइक चोर गिरफ्तार
गिरिडीह : गावां थाना पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ  3 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। 

धरे गए तीनो से पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की दोपहर चोरी हुए बाइक के मालिक रंजीत सिंह की सूचना पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई किया है।

बाइक मालिक चतरो निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि
14 जुलाई की रात उनकी अपाची गाड़ी पुरानाबाथन, चतरो से चोरी हो गई थी। 15 जुलाई को उन्होंने देवरी थाना में बाइक चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाया था। कहा कि बुधवार को वह अपने घर चतरो से बासोडिह जा रहे थे। इसी दौरान गावां के एक दुकान के समीप उन्हें अपना अपाची बाइक खड़ा दिखा। उन्होंने बाइक के चेचिस नंबर का मिलान किया। सही पाए जाने पर इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को दिए। जिसके बाद गावां थाना पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए तीनों बाइक चोरों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।



आईएफडब्ल्यूजे गिरिडीह इकाई के जुम बैठक में लिये गये कई निर्णय

आईएफडब्ल्यूजे गिरिडीह इकाई के जुम बैठक में लिये गये कई निर्णय
गिरिडीह:  इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के गिरिडीह जिला इकाई के पदाधिकारियों की जुम बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जंहा संगठन के भावी कार्य योजना पर चर्चा की गयी वंही संगठन विस्तार औऱ कोष संग्रह पर पर भी बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया जबकि संचालन महासचिव कानन कुमार किस्कु ने किया।

बैठक में जिले में बेइतहां बढ़ रही कोरोना संकट पर गहरी संवेदना व्यक्त की गयी और इस संकट को देखते हुए जुम बैठक करने का ही निर्णय लिया गया। अति आवश्यक स्थिति में ही सशरीर उपस्थित होकर बैठक करने पर बल दिया गया।

बैठक के दौरान सरिया और खोरीमहुआ अनुमंडल में संगठन विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इसके लिये उपाध्यक्ष द्वय देवाशीष बदल और इरफान आलम को क्रमशः सरिया औऱ खोरीमहुआ में संगठन विस्तार करने हेतु अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकार साथियों से सम्पर्क स्थापित करने की जिम्मेवारी दी गयी।

बैठक के दौरान ही संगठन से जुड़ने को इच्छुक जिलामुख्यालय के पत्रकार साथी राकेश सिन्हा को सर्वसम्म्मति से संगठन की सदस्यता प्रदान की गई। इसी दौरान उपाध्यक्ष इरफान आलम ने खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र के कई पत्रकार साथी द्वारा भी संगठन से जुड़ने की इच्छा जाहिर करने की बातें कही। मौके पर उपाध्यक्ष आलम ने जमुआ प्रखण्ड मुख्यालय में संगठन की एक बैठक रखने का प्रस्ताव दिया। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर बकरीद त्यौहार के बाद जमुआ में संगठन की बैठक की तिथि निर्धारित करने की जिम्मेवारी उपाध्यक्ष इरफान आलम को दीं गयी।

बैठक में संगठन के आकस्मिक खर्च पर भी चर्चा की गयी और संगठन के सुचारू ढंग से संचालन हेतु कोष संग्रह पर बल दिया गया। साथ ही संगठन की एक बैंक खाता स्थानीय बैंक में खोलने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान अन्य कई आंतरिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

बैठक में गिरिडीह जिला इकाई से जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला महासचिव कानन कुमार किस्कू, जिला कोषाध्यक्ष विलियम जेकब, उपाध्यक्ष देवाशीष बादल, उपाध्यक्ष इरफान आलम, सक्रिय सदस्य अख्तर इमाम, संगठन सचिव अजय चौरसिया एवं नए सदस्य राकेश सिन्हा आदि शामिल हुये।

ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो गंभीर

ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो गंभीर 
बगोदर/ गिरिडीह  : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड मंढला के पास बुधवार को एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि घटना में दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा हेतु रेफर किया गया है।

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक एक ही बाइक पर सवार हो तीन युवक कंही जा रहे थे। एनएच 2 सिक्स लाइन रोड चौड़ीकरण में मंढला गोपालडीह के बीच पुल निर्माण को लेकर सड़क को वनवे किया गया था। बाइक सवार जब वँहा रोड क्रॉसिंग कर रहे थे इसी दौरान बगोदर से डुमरी की ओर जा रही एक अज्ञात ट्रक उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमे तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान इसी थाना क्षेत्र के तारानारी पंचायत के संदीप कुमार(20) वीरेंद्र कुमार और करण कुमार(19) के रूप में हुई हैं।

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज हेतु डुमरी स्थित मीना जेनरल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने तीनों का प्राथमिक उपचार कर दो घायल को धनबाद तथा एक को बोकारो रेफर कर दिया। वहीं  धनबाद ले जाने के क्रम में विरेन्द्र कुमार ने रास्ते में ही दम तोड दिया जबकि अन्य दोनो की स्थिति चिन्ता जनक बनी हुई है।

 घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क निर्मान कर रही दीलिप विल्डकॉन नामक रोड कन्ट्रेक्शन कम्पनी को इस दुर्घटना का जिम्मेवार ठहराया। कहा कि उसकी लापरवाही के कारण ही आये दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं घटित हो रही है।

बगोदर के दो बैंको की शाखा को तीन दिनों के लिए किया गया सील

बगोदर के दो बैंको की शाखा को तीन दिनों के लिए किया गया सील

बगोदर/ गिरिडीह : बगोदर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के एक महिला कर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बगोदर एसडीएम राम कुमार मंडल ने  जंहा बगोदर शाखा को तीन दिनों के लिए सील कर दिया वही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा को भी एहतियातन सील कर दिया है।

विदित हो कि स्टेट बैंक के ब्रांच का भी एक प्राइवेट कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी लेकिन ट्रूनेट जांच के दौरान उसका रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है। 
एसडीएम के निर्देश पर बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी को बोकारो के एक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है जबकि स्टेट बैंक के प्राइवेट कर्मचारी को होम कोरेण्टाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।
 
एसडीएम श्री मंडल तथा बगोदर सीईओ एके ओझा के द्वारा पूरे बगोदर बाजार में माइकिंग के द्वारा प्रचार प्रसार कर लोगों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की गयी। इस दौरान दोनों बैंकों की शाखा को सैनिटाइज किया गया।

शांति समिति की बैठक में पशु कुर्बानी और सामूहिक नमाज पर रोक

शांति समिति की बैठक में पशु कुर्बानी और सामूहिक नमाज पर रोक
गिरिडीह : पचम्बा थाना परिसर में बुधवार को बकरीद त्यौहार के मद्दे नजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रतिबन्धित पशुओं की बलि और मस्जिद में सामूहिक नमाज अदायगी पर पुलिस प्रशासन ने पूर्णतः रोक लगा दी है।

थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने पर बल दिया गया। ताकि शहर में अमन-चैन और शांति कायम रहे। उसमे किसी तरह की कोई खलल उत्पन्न न हो। बैठक के दौरान जंहा कोरोना जैसी महामारी के मद्देनजर मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं करने की अपील उपस्थित लोगों से की गयी वंही त्यौहार के मौके पर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न देने की भी बातें कही गयी।

 बैठक में डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद सिंह के अलावे निर्मल प्रसाद वर्मा, ठाकुर दास, मेहताब मिर्जा, शब्बीर आलम, मुमताज अंसारी, मुजतबा मिर्जा उर्फ पप्पू समेत नगर निगम के वार्ड पार्षद, मुखिया, शांति समिति के सदस्य व अन्य बुद्धिजीवी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

29 साल बाद इस बार रक्षाबंधन पर बन रहा महासंयोग


29 साल बाद इस बार रक्षाबंधन पर बन रहा महासंयोग 
जानें राखी बांधने का मुहूर्त

रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार सावन के आखिरी सोमवार यानी 3 अगस्त को पड़ रहा है। इस बार रक्षाबंधन बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस साल रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान  दीर्घायु का शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक रक्षाबंधन पर ऐसा शुभ संयोग 29 साल बाद आया है।

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त :
राखी बांधने के समय भद्रा नहीं होनी चाहिए। कहते हैं कि रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांध दी थी इसलिए रावण का विनाश हो गया। 3 अगस्त को भद्रा सुबह 9 बजकर 29 मिनट तक है। राखी का त्योहार सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगा। दोपहर को 1 बजकर 35 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 35 मिनट तक बहुत ही अच्छा समय है।  इसके बाद शाम को 7 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9.30 के बीच में बहुत अच्छा मुहूर्त है।

रक्षाबंधन के दिन महासंयोग :
रक्षाबंधन के दिन बहुत ही अच्छे ग्रह नक्षत्रों का संयोग बन रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इस संयोग में सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके अलावा इस दिन आयुष्मान दीर्घायु योग है यानी भाई-बहन दोनों की आयु लंबी हो जाएगी। इसके साथ ही 3 अगस्त को सावन की पूर्णिमा है। ऐसा संयोग बहुत कम आता है कि सोमवार के दिन पूर्णिमा पड़ जाए।
इसके अलावा 3 अगस्त को चंद्रमा का ही श्रवण नक्षत्र है। मकर राशि का स्वामी शनि और सूर्य आपस मे समसप्तक योग बना रहे हैं। शनि और सूर्य दोनों आयु बढ़ाते हैं। ऐसा संयोग 29 साल बाद आया है।

दूर रह कर कैसे मनाएं रक्षाबंधन :
इस बार कोरोना वायरस की वजह से कई भाई- बहन  रक्षाबंधन के त्योहार पर मिल नहीं पाएंगे। भाई-बहन अलग-अलग भी रहते हुए ये त्योहार मना सकते हैं। बहनें वीडियो कॉल करके भाई को देखते हुए भगवान कृष्ण की तस्वीर सामने रखकर उन्हें भाई मानकर उनके सामने राखी रख दें तो रक्षाबंधन का फल मिल जाएगा।

भाई ऑनलाइन वीडियो कॉल पर ही बहनों को आशीर्वाद दे दें। बहनें भगवान कृष्ण जी के सामने भोजन का भोग लगाकर भाई को दिखा दें। इस योग में सभी 12 राशियों का भला होने वाला है। इस दिन आप जो भी मनोकामना लेकर कृष्ण जी के सामने राखी का त्योहार मनाएंगे वो सभी पूरी होंगी।