महाराष्ट्र की घटना पर माले ने मनाया 'शोक एवं धिक्कार दिवस'
'पीएम केयर फंड' से मजदूरों की सकुशल वापसी और भत्ता देने की मांग।
गिरिडीह : भाकपा माले ने शनिवार को राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत 'शोक एवं धिक्कार दिवस' मनाते हुए, कल महाराष्ट्र में ट्रेन की चपेट में आकर मारे गए 16 मजदूरों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इस घटना की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर माले नेता श्री यादव ने कहा कि देशभर के प्रवासी मजदूरों के प्रति केंद्र सरकार की संवेदना एकदम समाप्त हो चुकी है। लॉकडाउन के कारण मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की दर्दनाक मौत, गैस रिसाव के कारण 11 लोगों की मौत से लेकर हर दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिसमें गरीब निर्दोष मारे जा रहे हैं। सरकार ने लॉकडाउन लागू करने के पहले कोई तैयारी नहीं की जिस कारण यह अव्यवस्था फैली है।
उन्होंने कहा कि, मजदूरों को काम से निकाल दिया गया है, उनके पास खाने और घर के किराए के पैसे नहीं हैं। ऐसी स्थिति में लोग कर्ज लेकर बसों से मुंहमांगी कीमत देकर लौट रहे हैं और जिनके पास पैसे नहीं वे जान की बाजी लगाकर वापस आने को मजबूर हैं इसलिए इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।
श्री यादव ने 'पीएम केयर फंड' से सभी प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी तथा प्रति परिवार ₹10000/- कोरोना भत्ता देने समेत स्थानीय स्तर पर लोगों के लिए रोजगार की गारंटी करने की मांग की।
गांडेय प्रखंड के दासडीह स्थित पार्टी के अस्थायी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कु0 यादव, महताब अली मिर्जा, मनोज यादव, रोहित यादव, दशरथ सिंह आदि शामिल हुए।