सैकड़ों मोटरसाइकिल के पहिए का पुलिस ने खोला हवा
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र में लगातार लोग अनावश्यक सड़कों पर निकलकर धड़ल्ले से सड़कों पर चल रही थे वाहन जिसको लेकर पुलिस ने फिर कार्रवाई तेज करते हुए लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों के करीब सैकड़ों मोटरसाइकिल के अगले पहिए का हवा खोल दिया।
इस दौरान वाहन चालक से QRT पुलिस का नोकझोंक भी हुआ लेकिन QRT पुलिस टीम प्रभारी सुनील कुमार रजक ने लॉक डाउन पालन कराने को ही लेकर किसी का एक नहीं सुना और सब के साथ जो अनावश्यक सड़क पर घूम रहे थे उनके साथ इस तरह का कार्रवाई किया गया।
वही QRT पुलिस टीम के प्रभारी सुनील कुमार रजक ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश अनुसार आज नगर थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहा सरैयागंज टावर चौक के समीप ट्रैफिक पुलिस के साथ QRT पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से वाहन जांच करते हुए वाहन का हवा निकालने की कार्रवाई किया गया ।
जिसमें ऐसे लोगों के मोटरसाइकिल का हवा निकाला गया जो अनावश्यक रूप से सड़को पर घूम रहे थे औऱ डबल लोड बाइक सवार थे और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी अन्यथा हमारी विनती है कि लोग घर में रहे और इस कोरोना वायरस से बचें और लॉक डाउन का पालन करें।