बुधवार, 6 मई 2020

सूरत से गिरिडीह लौटे 1157 प्रवासी मजदूर, कोरेंटाइन सेंटर में रखे गए

सूरत से गिरिडीह लौटे 1157 प्रवासी मजदूर,  कोरेंटाइन सेंटर में रखे गए
गिरिडीह :  गिरिडीह जिले के 1157 प्रवासी मजदूर गुजरात के सूरत से वापस लौट आए हैं। गिरिडीह के सभी प्रवासी मजदूर सूरत से ट्रेन द्वारा धनबाद पहुंचे । धनबाद से सभी मजदूरों को गिरिडीह लाने के लिए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी सुरेंद्र कुमार झा खुद धनबाद गए और सभी मजदूरों को धनबाद स्टेशन से बसों के माध्यम से गिरिडीह लाया गया। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि 46 बसों के जरिये उन सभी मजदूरों को गिरिडीह लाया गया है। बताया कि फिलहाल सभी को कोरेंटाइन सेंटर में रखा जाएंगा। सभी मजदूरों की खून को जॉच हेतु भेजा जाएगा।  रिपोर्ट आने के बाद आगे के निर्णय लिये जाएगे। 
बहरहाल सूरत से वापस गिरिडीह आने से उन सभी मजदूरों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।

सोमवार, 4 मई 2020

लॉक डाउन में अंत्योदय कार्ड धारकों को दिया गया कम राशन

लॉक डाउन में अंत्योदय कार्ड धारकों को दिया गया कम राशन
मामला गांडेय प्रखंड के रसनजोरी का, माले ने पूरा राशन देने की किया मांग 

गिरिडीह : लॉक डाउन जैसे समय में भी गांडेय प्रखंड के रसनजोरी में दलित परिवारों को कम राशन देने का मामला सामने आया है। ऐसे में मौजूदा समय इन परिवारों को राशन की दिक्कत हो गई है। कारण, वे कामकाज से भी बैठे हैं और उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार राशन भी नहीं मिल रहा है।

राशन वितरण का जायजा लेने के दौरान ऐसे लाभुकों से आज जब इस बात की जानकारी मिली तो भाकपा माले नेता राजेश कु0 यादव ने प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी से इसकी शिकायत की। एमओ ने लाभुकों को कम दिए गए राशन की भरपाई करने का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों ने डीलर द्वारा उन्हें दिए गए राशन में भी कटौती कर लेने का आरोप लगाया। जिस पर माले नेता ने ऐसे डीलरों को आगाह करते हुए कहा इस दौर में भी आम दिनों की तरह राशन की कटौती कर लेना कहीं से उचित नहीं। उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी से इस पर भी संज्ञान लेने को कहा है।

मौके पर अन्य लोगों के अलावा पार्टी नेता मेहताब अली मिर्जा, प्रकाश दास, हरिहर सिंह समेत राशन कटौती के पीड़ित लाभुक भी मौजूद थे।

लॉक डाउन बाद कई फिल्मो में नजर आएगी "सुधांशु-रिचा" की नयी नवेली जोड़ी

लॉक डाउन बाद कई फिल्मो में नजर आएगी "सुधांशु-रिचा" की नयी नवेली जोड़ी 
मुम्बई: आज आप सभी को एक ऐसी जोडी से रुबरु कराना चाहते हैं जो फिल्हाल अभी बड़े पर्दे पर दस्तक नहीं दी हैं लेकिन जब भी ये नयी नवेली जोड़ी बड़े पर्दे पर दस्तक देगी तो कुछ न कुछ धमाल करके ही जाएगी!

 जी हाँ हम बात कर रहे हैं नवोदित स्टार अभिनेता "सुधांशु पांडे" और देवी सीरियल फेम अभिनेत्री "रिचा दीक्षित" की, आप सभी को बता देना चाहता हूँ की इस साल बैक टू बैक फिल्मो में एक साथ नजर आएगी सुधांशु-रिचा की नयी नवेली जोड़ी का कमाल! इस खबर की पुष्टि खुद अभिनेता "सुधांशु पांडे" ने की हैं! सुधांशु पांडे की माने तो वह लॉक डाउन बाद एक साथ कई फिल्मो की शूटिंग पूरी करेंगे जिनमे अधिकांश फिल्मो में उनके विपरीत अभिनेत्री "रिचा दीक्षित" ही नजर आएंगी! अभिनेता सुधांशु के पीआरओ "आर्यन पांडे" की माने तो आने वाले समय में अभिनेता सुधांशु और रिचा की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे बेहतरीन जोड़ीयो में से एक होगी! जिसकी एक झलक इस साल देखने को मिल सकती है! 

फिल्म सैया थानेदार से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले सुधांशु आज लगभग छोटे बड़े मिलाकर 60 से ज्यादा प्रोजेक्ट कर चुके हैं! तो वही सुपरस्टार अभिनेत्री रिचा न सिर्फ टी.वी जगत की चर्चित अभिनेत्री हैं बल्कि भोजपुरी सिनेमा की भी लोकप्रिय अभिनेत्री हैं! सीरियल की बात की जाए तो अभिनेत्री रिचा दंगल चैनल पर प्रसारित "देवी" और कलर्स चैनल पर प्रसारित "राम सिया के लव कुश" जैसी लोकप्रिय सीरियल मे बतौर मुख्य अभिनेत्री अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं! तो वही "मेहदी लगाकर रखना 2,रुद्रा,जानू मेरी जान,नचनिया आदि जैसी सुपरहिट फिल्मे शुमार भी हैं! जिसमे बतौर मुख्य अभिनेत्री वह अपने अभिनय का जौहर दिखाई हैं! 

पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में अभिनेता सुधांशु पांडे ने बताया की अभिनेत्री रिचा दीक्षित के साथ काम करने को लेकर मै बहुत उत्साहित हूँ क्युकि रिचा न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं बल्कि एक बेहतरीन इन्सान भी हैं! जो सेट पर और सेट के बाहर देखने को मिलता हैं! सुधांशु ने बताया की लॉक डाउन बाद मैं रिचा के साथ कई फिल्मे कर रहा हूँ जिसकी शूटिंग लॉक डाउन खत्म होते शुरू हो जाएगी! फिल्हाल हम सरकार के नियमो का पालन कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं की हमारे सभी दर्शक भी सरकार के नियमो का पालन करे ताकी सब कुछ पहले जैसा हो जाए!

पचम्बा में युवक ने की आत्महत्या, फंदे से झूलकर दी जान

पचम्बा में  युवक ने की आत्महत्या, फंदे से झूलकर दी जान
गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचम्बा थाना क्षेत्र के राजा हाता के पास एक युवक ने फंदे से झूलती लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।  मृतक का नाम ओमकारनाथ पांडेय बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि मृतक लम्बे समय बीमार था जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहता था। 

परिजनों ने आशंका जताया कि सम्भवतः इसी कारण उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर लिया।  घटना की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और युवक के शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।  

पुलिस के अनुसार मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का लगता है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा में है। साथ ही पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

पुलिस ने चलाया सरिया में वाहन चेकिंग अभियान

पुलिस ने चलाया सरिया में वाहन चेकिंग अभियान
सरिया/ गिरिडीह  : लॉकडाउन फेज थ्री में नियमों का उलंघन करने वालों से निपटने के लिए सोमवार को सरिया पुलिस सड़को पर नज़र आई। सरिया इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में स.अ.नि मदन मिश्रा, पुअनि उरांव समेत पुलिस टीम ने सरिया विवेकानंद चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

 इस दौरान कई लोग नियमों का उलंघन करते पकड़े गए। मौके पर पुलिस ने सख़्त तेवर दिखाते हुए बेपरवाह लोगों को सबक सिखाया। इस दौरान पुलिस ने 8 दो पहिया वाहन ज़ब्त किया और सभी वाहनों को सरिया थाना ले जाया गयी। 
इसके अलावा सरिया पुलिस द्वारा सरिया बाज़ार में गस्ती के दौरान लोगों को मास्क लगाकर चलने अनावश्यक घरों से न निकलने एवं सिंगल सीट मोटरसाइकिल चलाने की सख्त हिदायत दी। मौके पर पुलिस लगातार लोगों से अपील करती रहीं कि वे बिना  कारण घरों से न निकलें। ऐसा करके वे ख़ुद को और अन्य लोगों को भी मुसीबत में डाल लेगें। 

मौके पर सरिया इंस्पेक्टर श्री चौधरी ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का अनुसरण करने, और उसे अमल में लाने की ज़रूरत पर बल दिया। कहा कि नियमों का पालन करें अन्यथा कठोर दंड भुगतने होंगे। वहीं किसी प्रकार की भी मदद की ज़रूरत पड़ने पर सरिया पुलिस से संपर्क करें। लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे पुलिस कटिबद्ध हैं।

रेम्बा समन्वय समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

रेम्बा समन्वय समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
कोरण्टाईन के लिए कमिटी गठित

 जमुआ/ गिरीडीह :  जमुआ प्रखण्ड के रेम्बा के पंचायत सचिवालय में समन्वय समिति की बैठक रविवार को  हुई। बैठक में प्रवासी मजदूरों के आगमन के बाद की स्थिति से निबटने की रणनीति बनाई गई। 

बैठक में सामूहिक कोरण्टाईन के लिए उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रेम्बा का चयन किया गया। कोरण्टाईन केन्द्र संचालन के लिए 7 सदस्यीय प्रबंधन समिति बनाई गई जिसमें मुखिया  ललिता देवी अध्यक्ष,उपमुखिया वीणा देवी उपाध्यक्ष, पंसस अनूप गुप्ता व भिखारी राम सचिव,ए एन एम ए आराधना कुमारी संयुक्त सचिव,अशोक द्विवेदी, मंजूर अंसारी, बनवारी मण्डल एवं स्थानीय वार्ड सदस्य प्रबंधन समिति के सदस्य बनाये गए।
जो होम कोरण्टाईन में रहेंगे उनके अभिभावकों को शपथपत्र देना होगा। उक्त अवसर पर सहिया, जलसहिया,आंगनबाड़ी सेविका,वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे।

कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा मध्याह्न भोजन का सुसंचालन जारी

कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा मध्याह्न भोजन का सुसंचालन जारी
गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित  मध्यान भोजन से नित्य सैकड़ों की संख्या में आसपास के परिवार तथा राह चलते लोग लाभ ले रहे हैं। इसी क्रम में लॉक डाउन 3 के आरंभ में परम वंदनीय सद्गुरु मां ज्ञान की आज्ञा से ट्रस्ट परिवार द्वारा मां ज्ञान प्रसादम के तहत सोमवार को लगभग 400 व्यक्तियों के बीच पूड़ी, सब्जी और बूंदी का वितरण किया गया। 

परम वंदनीय सद्गुरु मां ज्ञान ने इस दौरान कहा कि इस विकट परिस्थिति में सबों को धैर्य से काम लेना चाहिए वायरस के श्रृंखला की कड़ी को तोड़ने के लिए सरकार काफी प्रयासरत है। 


सबों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना एवं स्वयं को सुरक्षित रखना आवश्यक है। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना और दृढ़ संकल्प में संलग्न रहें।अवश्य ही यथाशीघ्र भारत इस महामारी पर विजय प्राप्त करेगा।

शार्ट सर्किट से लगी कपड़े की दुकान में आग, बड़ा नुकसान नही

शार्ट सर्किट से लगी कपड़े की दुकान में आग, बड़ा नुकसान नही
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक स्थित संचालित  न्यू विशाल गारमेंट्स नामक कपड़े की एक दुकान में सोमवार को आग लग गई। 

अगलगी की सूचना मिलते ही आसपास के लोग काफी संख्या में जुट हुए साथ ही अग्निशमन विभाग को भी घटना की सूचना दी गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। जिससे कोई बड़ी हानि नहीं हुई।

दूसरी ओर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा ली गई थी।

 शॉर्ट सर्किट के कारण  दुकान में आग अगलगी की घटित होने की बात दुकान संचालक ने बताया। उन्होंने बताया कि लोगों के सहयोग से आग को काबू कर लिया गया नतीजतन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सहयोग से प्रवासी मजदूर को कराया गया राशन उपलब्ध

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सहयोग से प्रवासी मजदूर को कराया गया राशन उपलब्ध 
 जमुआ/ गिरीडीह  :   कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सहयोग से भाजपा द्वारा जमुआ स्थित नमो भोजनालय के निकट सोमवार को प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया गया । 

 जमुआ में एक प्रवासी मजदूर जो फर्नीचर के दुकान में  काम करता था, जिनका नाम पप्पू शर्मा पिता शिव शंकर मिस्त्री बताया गया है। वह रामजी यादव के मकान में किराए पर रहते हैं तथा 5 परिवार हैं, जो अपने परिवार का भरण पोषण फर्नीचर के दुकान में  काम कर पूरा करते थे, लेकिन लॉक डाउन ने उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई । 

उक्त ब्यक्ति पप्पू शर्मा, गांव बिरई, दाउदनगर, जिला औरंगाबाद के रहने वाले है ।  भाजपा नेताओं ने कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के  सहयोग से उक्त व्यक्ति को राशन उपलब्ध कराया । भाजपा नेता बैजनाथ यादव ने बतलाया कि वे लोग जरूरतमंद लोगों को भोजन के अलावा हर संभव सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रवासी मजदूर के बीच राशन वितरण करने के अवसर पर भाजपा नेता बैजनाथ यादव, राजेंद्र यादव, अबोध राय,सुरेश राय ,मोहन यादव, संजय साव, आदि मौजूद थे  ।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
गिरिडीह : सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग स्थित बरहमसिया चौक के समीप सोमवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी। मृतक बरहमसिया पंचायत के टाटो गांव निवासी भगीरथ महतो था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगीरथ महतो पेट्रोलपंप जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। जिसके बाद एम्बुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

मौके पर ऑक्सिजन नहीं लगाए जाने को लेकर थोड़ी देर हो हल्ला भी हुआ। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई। जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ट्रक और बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

जरूरतमंदों के बीच किया अनाज का वितरण

जरूरतमंदों के बीच किया अनाज का वितरण 
पीरटांड़ गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड के घोर चाची, सिया रंगी, राजूडीह, केवट टोला, पालगंज आदि गांवों में दिल्ली की संस्था धरोहर के द्वारा जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया । 
इस अवसर पर सिध्दायतन के महाप्रबंधक नितेश कुमार जैन ने बताया कि 20 तीर्थंकरों की मोक्ष निर्वाण स्थली श्री सम्मेद शिखरजी नाथ पर्वत के इर्द गिर्द बसे गांवों के गरीब निस्सहाय जरूरतमंद लोगों को विश्व में फैले कोरोना महामारी को देखते हुए और लोग डाउन के समय उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण सोमवार को किया गया । 

श्री जैन ने कहा कि दिल्ली के स्वयंसेवी संगठन धरोहर के प्रबंधक रेखा गोयल जैन के सहयोग से 25 दिनों से लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए घर घर जाकर प्रत्येक दिन सैकड़ों परिवारों को अनाज पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

जिसके तहत सोमवार को भी उपरोक्त गांव में सैकड़ों परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया गया अनाज वितरण में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के अलावे विशाल जैन कैलाश प्रसाद अग्रवाल मधुबन के मुखिया निर्मल तुरी सहित कई लोग शामिल थे ।

रविवार, 3 मई 2020

राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी बने दिलीप कुमार पाण्डेय

राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी बने दिलीप कुमार पाण्डेय 
गिरिडीह :  राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार पाण्डेय को बनाया गया है।
 राष्ट्रीय ब्राम्हण एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र तिवारी के निर्देश एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  शिवा कांत तिवारी के सहमति तथा झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष रमेश चौबे एवं नियुक्ति समिति के अनुमोदन पर  दिलीप कुमार पाण्डेय  पिता राधे श्याम  पाण्डेय कतरास रोड मटकुरिया धनबाद का रहने वाले हैं।

दिलीप पांडे पहले अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के महासचिव थे उन्होंने इस संघ के माध्यम से 2 साल पूरे धनबाद जिले में काफी मेहनत के साथ काम किए और सभी ब्राह्मणों को एक अच्छी पहल इन्होंने दी और इस संघ को काफी ऊंचाई तक ले गए फिलहाल कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ धनबाद जिले में संघ से संतुष्ट नहीं रहने के कारण दिलीप पांडे जी नेअंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ को त्याग दिया और राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर इन्हें दिया गया।

 दिलीप पांडे पहले अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के महासचिव थे उन्होंने इस संघ के माध्यम से 2 साल पूरे धनबाद जिले में काफी मेहनत के साथ काम किए और सभी ब्राह्मणों को एक अच्छी पहल इन्होंने दी और इस संघ को काफी ऊंचाई तक ले गए फिलहाल कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ धनबाद जिले में संघ से संतुष्ट नहीं रहने के कारण दिलीप पांडे जी नेअंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ को त्याग दिया और राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया।