कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा मध्याह्न भोजन का सुसंचालन जारी
गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित मध्यान भोजन से नित्य सैकड़ों की संख्या में आसपास के परिवार तथा राह चलते लोग लाभ ले रहे हैं। इसी क्रम में लॉक डाउन 3 के आरंभ में परम वंदनीय सद्गुरु मां ज्ञान की आज्ञा से ट्रस्ट परिवार द्वारा मां ज्ञान प्रसादम के तहत सोमवार को लगभग 400 व्यक्तियों के बीच पूड़ी, सब्जी और बूंदी का वितरण किया गया।
परम वंदनीय सद्गुरु मां ज्ञान ने इस दौरान कहा कि इस विकट परिस्थिति में सबों को धैर्य से काम लेना चाहिए वायरस के श्रृंखला की कड़ी को तोड़ने के लिए सरकार काफी प्रयासरत है।
सबों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना एवं स्वयं को सुरक्षित रखना आवश्यक है। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना और दृढ़ संकल्प में संलग्न रहें।अवश्य ही यथाशीघ्र भारत इस महामारी पर विजय प्राप्त करेगा।