सोमवार, 4 मई 2020

कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा मध्याह्न भोजन का सुसंचालन जारी

कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा मध्याह्न भोजन का सुसंचालन जारी
गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित  मध्यान भोजन से नित्य सैकड़ों की संख्या में आसपास के परिवार तथा राह चलते लोग लाभ ले रहे हैं। इसी क्रम में लॉक डाउन 3 के आरंभ में परम वंदनीय सद्गुरु मां ज्ञान की आज्ञा से ट्रस्ट परिवार द्वारा मां ज्ञान प्रसादम के तहत सोमवार को लगभग 400 व्यक्तियों के बीच पूड़ी, सब्जी और बूंदी का वितरण किया गया। 

परम वंदनीय सद्गुरु मां ज्ञान ने इस दौरान कहा कि इस विकट परिस्थिति में सबों को धैर्य से काम लेना चाहिए वायरस के श्रृंखला की कड़ी को तोड़ने के लिए सरकार काफी प्रयासरत है। 


सबों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना एवं स्वयं को सुरक्षित रखना आवश्यक है। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना और दृढ़ संकल्प में संलग्न रहें।अवश्य ही यथाशीघ्र भारत इस महामारी पर विजय प्राप्त करेगा।

शार्ट सर्किट से लगी कपड़े की दुकान में आग, बड़ा नुकसान नही

शार्ट सर्किट से लगी कपड़े की दुकान में आग, बड़ा नुकसान नही
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक स्थित संचालित  न्यू विशाल गारमेंट्स नामक कपड़े की एक दुकान में सोमवार को आग लग गई। 

अगलगी की सूचना मिलते ही आसपास के लोग काफी संख्या में जुट हुए साथ ही अग्निशमन विभाग को भी घटना की सूचना दी गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। जिससे कोई बड़ी हानि नहीं हुई।

दूसरी ओर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा ली गई थी।

 शॉर्ट सर्किट के कारण  दुकान में आग अगलगी की घटित होने की बात दुकान संचालक ने बताया। उन्होंने बताया कि लोगों के सहयोग से आग को काबू कर लिया गया नतीजतन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सहयोग से प्रवासी मजदूर को कराया गया राशन उपलब्ध

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सहयोग से प्रवासी मजदूर को कराया गया राशन उपलब्ध 
 जमुआ/ गिरीडीह  :   कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सहयोग से भाजपा द्वारा जमुआ स्थित नमो भोजनालय के निकट सोमवार को प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया गया । 

 जमुआ में एक प्रवासी मजदूर जो फर्नीचर के दुकान में  काम करता था, जिनका नाम पप्पू शर्मा पिता शिव शंकर मिस्त्री बताया गया है। वह रामजी यादव के मकान में किराए पर रहते हैं तथा 5 परिवार हैं, जो अपने परिवार का भरण पोषण फर्नीचर के दुकान में  काम कर पूरा करते थे, लेकिन लॉक डाउन ने उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई । 

उक्त ब्यक्ति पप्पू शर्मा, गांव बिरई, दाउदनगर, जिला औरंगाबाद के रहने वाले है ।  भाजपा नेताओं ने कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के  सहयोग से उक्त व्यक्ति को राशन उपलब्ध कराया । भाजपा नेता बैजनाथ यादव ने बतलाया कि वे लोग जरूरतमंद लोगों को भोजन के अलावा हर संभव सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रवासी मजदूर के बीच राशन वितरण करने के अवसर पर भाजपा नेता बैजनाथ यादव, राजेंद्र यादव, अबोध राय,सुरेश राय ,मोहन यादव, संजय साव, आदि मौजूद थे  ।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
गिरिडीह : सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग स्थित बरहमसिया चौक के समीप सोमवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी। मृतक बरहमसिया पंचायत के टाटो गांव निवासी भगीरथ महतो था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगीरथ महतो पेट्रोलपंप जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। जिसके बाद एम्बुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

मौके पर ऑक्सिजन नहीं लगाए जाने को लेकर थोड़ी देर हो हल्ला भी हुआ। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई। जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ट्रक और बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

जरूरतमंदों के बीच किया अनाज का वितरण

जरूरतमंदों के बीच किया अनाज का वितरण 
पीरटांड़ गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड के घोर चाची, सिया रंगी, राजूडीह, केवट टोला, पालगंज आदि गांवों में दिल्ली की संस्था धरोहर के द्वारा जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया । 
इस अवसर पर सिध्दायतन के महाप्रबंधक नितेश कुमार जैन ने बताया कि 20 तीर्थंकरों की मोक्ष निर्वाण स्थली श्री सम्मेद शिखरजी नाथ पर्वत के इर्द गिर्द बसे गांवों के गरीब निस्सहाय जरूरतमंद लोगों को विश्व में फैले कोरोना महामारी को देखते हुए और लोग डाउन के समय उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण सोमवार को किया गया । 

श्री जैन ने कहा कि दिल्ली के स्वयंसेवी संगठन धरोहर के प्रबंधक रेखा गोयल जैन के सहयोग से 25 दिनों से लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए घर घर जाकर प्रत्येक दिन सैकड़ों परिवारों को अनाज पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

जिसके तहत सोमवार को भी उपरोक्त गांव में सैकड़ों परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया गया अनाज वितरण में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के अलावे विशाल जैन कैलाश प्रसाद अग्रवाल मधुबन के मुखिया निर्मल तुरी सहित कई लोग शामिल थे ।

रविवार, 3 मई 2020

राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी बने दिलीप कुमार पाण्डेय

राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी बने दिलीप कुमार पाण्डेय 
गिरिडीह :  राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार पाण्डेय को बनाया गया है।
 राष्ट्रीय ब्राम्हण एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र तिवारी के निर्देश एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  शिवा कांत तिवारी के सहमति तथा झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष रमेश चौबे एवं नियुक्ति समिति के अनुमोदन पर  दिलीप कुमार पाण्डेय  पिता राधे श्याम  पाण्डेय कतरास रोड मटकुरिया धनबाद का रहने वाले हैं।

दिलीप पांडे पहले अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के महासचिव थे उन्होंने इस संघ के माध्यम से 2 साल पूरे धनबाद जिले में काफी मेहनत के साथ काम किए और सभी ब्राह्मणों को एक अच्छी पहल इन्होंने दी और इस संघ को काफी ऊंचाई तक ले गए फिलहाल कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ धनबाद जिले में संघ से संतुष्ट नहीं रहने के कारण दिलीप पांडे जी नेअंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ को त्याग दिया और राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर इन्हें दिया गया।

 दिलीप पांडे पहले अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के महासचिव थे उन्होंने इस संघ के माध्यम से 2 साल पूरे धनबाद जिले में काफी मेहनत के साथ काम किए और सभी ब्राह्मणों को एक अच्छी पहल इन्होंने दी और इस संघ को काफी ऊंचाई तक ले गए फिलहाल कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ धनबाद जिले में संघ से संतुष्ट नहीं रहने के कारण दिलीप पांडे जी नेअंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ को त्याग दिया और राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता के प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया।

 

संत जोसफ स्कूल परिवार की ओर से फादर और सिस्टर ने दिया जरूरतमन्दों को राशन

संत जोसफ स्कूल परिवार की ओर से फादर और सिस्टर ने दिया जरूरतमन्दों को राशन
 जमुआ/ गिरिडीह    : लॉकडाउन के कारण गरीब असहाय लोगों के समक्ष अपना और अपने परिवार का पेट भरने की समस्या उतपन्न हो गयी है। 

रविवार को संत जोसफ स्कूल जमुआ के फादर स्टीफन एवं सिस्टर प्रेयसी के नेतृत्व में विद्यालय परिवार ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को कोरोना के बारे में बताया।प्रखंड के सुदूरवर्ती चरघरा पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव गनियाडीह में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ग्रामीणों को कोरोना से बचाव का उपाय बताया गया। 

दातुन बेचकर गुजर बसर करने वाले एक सौ लोगों के बीच स्कूल परिवार द्वारा सूखा राशन में चावल, दाल, आलू, दाल, नमक और सरसों तेल दिया गया।ग्रामीणों ने विद्यालय परिवार के इस कार्य की सराहना की।लोगों ने कहा कि  उनके सुदूरवर्ती गांव में राहत पहुँचाने के लिए अब तक किसी का ध्यान नही था। 

गनियाडीह के अलावा प्रतापपुर व कंदाजोर में भी खाद्यन्न का वितरण किया गया।इस दौरान कन्हैया कुमार, नंदकिशोर राय, प्रवीण राय, चंदन कुमार, सोनेलाल मुर्मू, फागु हांसदा, सुकुरमुनी देवी, लुथू मांझी, लखन हांसदा, दुगरु मांझी आदि उपस्थित थे।

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से नमो भोजनालय का उद्घाटन

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से नमो भोजनालय का उद्घाटन         
 गिरिडीह/ जमुआ :  कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से रविवार को जमुआ में नमो भोजनालय का उद्घाटन भाजपा नेता बैजनाथ यादव, राजेंद्र यादव, अबोध राय, सुरेश राय, राजेन्द्र राय, मोहन यादव, अनुज सेठ, संजय साव आदि ने संयुक्त रूप से किया ।

इस अवसर पर भाजपा नेता बैजनाथ यादव ने कहा कि नमो भोजनालय कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सौजन्य से खोला गया है ,जहां इस क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि नमो भोजनालय में प्रतिदिन लगभग 200 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की अनूठी पहल है, जिससे कोरोना  जैसे महामारी में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराकर राहत पहुँचाया जा रहा है ।

चालीस दिनों से जैन तीर्थक्षेत्र मधुबन में फंसे कर्नाटक के यात्रियों को भेजा गया कर्नाटक

चालीस दिनों से जैन तीर्थक्षेत्र मधुबन में फंसे कर्नाटक के यात्रियों को भेजा गया कर्नाटक 
पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 2019 के कारण वे लोग डाउन में फंसे कर्नाटक के 70  तीर्थ यात्रियों को रविवार को प्रशासन के सहयोग से कर्नाटक भेजा गया ।

 मधुबन स्थित श्री दिगंबर जैन 20 पंथी कोठी में पिछले 40 दिनों से 70 तीर्थयात्री फंसे हुए थे । जिन्हें केंद्र सरकार के निर्देशानुसार रविवार को स्थानीय प्रशासन के पहल पर गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया ।
 यहां यह बता दें कि लोक डाउन के कारण 70 तीर्थयात्री पिछले 40 दिनों से मधुबन में फंसे हुए थे इनमें से 3 परिवारों में मृत्यु हो जाने के बाद भी ये सभी लोग अपने परिवार को देखने कर्नाटक नहीं जा सके। रविवार को भगवान पारसनाथ का वंदन कर सभी 70 यात्री काफी खुश होकर बस द्वारा कर्नाटक के लिए रवाना हो गये ।

 
यात्रियों के गंतव्य स्थान की ओर रवाना होते समय पीरटांड़ बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, सीआई रामनरेश सिंह, बीसपंथी कोटि के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते, सहायक प्रबंधक मनोज जैन, भारतवर्षीय दिगंबर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा , नागेंद्र सिंह लक्ष्मण जोशी, केशव तिवारी, अमित जैन सहित कई लोग उपस्थित थे ।

बेंगाबाद में युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

बेंगाबाद में युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या
गिरिडीह :  जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने फांसी लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली।  घटना बेंगाबाद थाना छेत्र के चपुवाडीह गांव की है। 

बताया जाता है कि मृतक युवक सूरज कुमार (22 वर्षीय) नौरंग दास का पुत्र था। वह कुछ दिनों से उसकी दिमागी हालात ठीक नही थी। वह मानसिक रूप से विछिप्त था। रविवार की सुबह जब वह अपने कमरे से नहीं निकला तो परिजनों ने देखा कि वह फंदे से लटका हुआ है। हालांकि युवक ने फांसी क्यों लगायी इसका खुलासा नही हो पायी है। 

बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और मृतक युवक के शव को अपनी अभितक्षा में ले पोस्मार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।  इस बीच पुलिस ने थाने में एक यूडी केश दर्ज के मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

लॉकडाउन लागू कर सहायता के लिए तत्पर है सरिया पुलिस

लॉकडाउन लागू कर सहायता के लिए तत्पर है सरिया पुलिस
सरिया/गिरिडीह  :  देश व्यापी लॉकडाउन के दौरान सरिया पुलिस न केवल क्षेत्र में लॉक डाउन को सफल बना रही है बल्कि जरूरतमंद लोगों तक भोजन व सहायता राशि भी पहुंचा रही है।

 सरिया इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी कि इन दिनों प्रखंड में खूब चर्चा हो रही है। दरअसल लॉकडाउन में भी वह विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ जरूरतमंदों और भूखों का पेट भरने हेतु भोजन, मास्क, अनाज, सैनिटाइजर पहुंचाने का काम बखूबी से कर रहें हैं।

 इसी कड़ी में रविवार को सरिया थाना क्षेत्र के बलीडीह निवासी ह्रदय रोग से ग्रसित सहदेव मंडल जिनका इलाज धनबाद से चल रहा है।  लेकिन लॉकडाउन के कारण धनबाद से दवा लाने में उन्हें परेशानी हो रही थी।डायल 100  गिरिडीह से सूचना मिलते ही सरिया पुलिस ने सहदेव मंडल से सम्पर्क कर न केवल उनसे दवा का पर्ची प्राप्त किया बल्कि धनबाद से एक माह की दवा मंगाकर उन्हें उपलब्ध कराया। सरिया पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस सहायता की स्थानीय लोग काफ़ी प्रशंसा कर रहे है। 

भाकपा माले की रिलीफ टीम ने जरूरतमंदों के बीच वितरित किया अनाज

भाकपा माले की रिलीफ टीम ने जरूरतमंदों के बीच वितरित किया अनाज
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड के गमतरिया में भाकपा माले की रिलीफ टीम की ओर से कई जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध कराया गया। 

इस बाबत पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि इस गांव में कई कमजोर एवं लाचार लोगों को लॉक डाउन में राशन को लेकर परेशानी हो रही है। इसलिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आपस में अनाज संग्रह कर उन जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराने को कहा था। इसी के तहत आज माले के जोनल प्रभारी फोदार सिंह एवं स्थानीय माले कार्यकर्ता शंकर यादव, रूप नारायण महतो समेत अन्य ने वैसे जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें अनाज के रूप में सहयोग किया।

वहीं, माले नेता ने कहा कि अभी भी बहुत से परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है और अधिकांश राशन कार्डधारी परिवारों के कई सदस्यों का नाम भी राशन कार्ड में शामिल नहीं है जबकि इसकी सख्त जरूरत है। क्योंकि नाम नहीं रहने के कारण अधिक सदस्यों वाले परिवारों को भी राशन में कम अनाज मिल रहा है। उन्होंने सभी छूटे हुए परिवारों के नाम से राशन कार्ड तथा राशन कार्डधारी परिवारों के छूटे हुए सदस्यों का नाम राशन कार्ड में शामिल कराने की भी मांग भी की।