शुक्रवार, 27 मार्च 2020

पंचायत समन्वय समिति दल ने किया समीक्षात्मक बैठक

पंचायत समन्वय समिति दल ने किया समीक्षात्मक बैठक 
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ के पोबी पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को मुखिया नकुल कुमार पासवान की अध्यक्षता में पंचायत समन्वय समिति दल की एक समीक्षात्मक बैठक हुई।  

मुखिया ने पंचायत वासियों से अपील किया कि पूरे देश मे 14 अप्रैल तक धारा 144 लागू है। अवधि विस्तार की प्रबल संभावना है। इस दौरान  कोई भी ब्यक्ति घर से बाहर नही निकले। अनावश्यक भीड़ न लगाएं। हमेशा मास्क का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखे।उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करनेवाले पर जुर्माना सहित 2 वर्ष का कारावास होगा। 

इस विषम परिस्थितियों में सामुदायिक सहभागिता अति आवश्यक हैं। ग्राम समन्वय समिति अपनी सक्रियता को बढ़ाये। सरकार के निर्देशानुसार जो बाहर से लौटे है कमरे के अभाव में उन्हें पंचायत सचिवालय में कोरेण्टाईन केन्द्र में  रखें। भर्ती रोगी के लिए विस्तर,भोजन व जरूरी संसाधनो की ब्यवस्था के साथ निःशक्त परिवार को खाद्यान्न  पंचायत स्तरीय समिति के माध्यम से सुनिश्चित करना है। 
 
 बैठक में एएनएम मंजू कुमारी, सहिया संगीता यादव, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, समाजसेवी बसंत कुमार पासवान आदि सोशल डिस्टेंस को मेन्टेन करते हुये मौजूद थे।

जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं हर मदद तो तैयार है प्रशासन : सीओ, संजय सिंह

जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं हर मदद तो तैयार है प्रशासन :  सीओ, संजय सिंह
कालाबाज़ारी करने वाले दुकानदार हो जाएं सावधान : थाना प्रभारी, प्रशांत कुमार

बेंगाबाद/ गिरिडीह :  क्षेत्र भ्रमण के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निबटने के लिए प्रशासनिक महकमा मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। जनता सहयोग करें और लॉक डाउन एवं धारा 144 का पालन सख्ती से करें। 

बेंगाबाद सीओ संजय कुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से जनता को राशन पानी आदि की सुविधा मुहैया करने की पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने लोगों से बिना घबराए इस संकट की घड़ी में एकजुट होकर लड़ने की बात कही और हर प्रकार से मदद का भरोसा दिलाया। 

साथ ही बाहर से आये हुए लोगों की निगरानी कर उन्हें जांच के लिए भेजने की बात कही। इस दौरान सीओ ने कहा कि कानून का उल्लघन करने पर नियम संगत कार्रवाई भी की जाएगी।वहीं थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि कालाबाज़ारी करने वाले दुकानदार सावधान रहें। उन्होंने मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों को सख्ती से हिदायत देते हुए कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर खाद्य सामग्रियों आदि का रेट लिस्ट प्रत्येक दिन चिपकाएं। 

अगर किसी भी दुकानदार द्वारा कालाबाज़ारी की शिकायत मिलेगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे दुकानदारों के स्टॉक को चेक किया जाएगा और प्रशासन द्वारा गोदाम को सील कर दिया जाएगा। थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि कालाबाज़ारी का कोई भी मामला होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

एक ही गाड़ी में सवार हो उड़ीसा से 60 मजदूर पहुंचे गिरिडीह

एक ही गाड़ी में सवार हो 60 मजदूर पहुंचे गिरिडीह
गिरीडीह: देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान गिरिडीह जिले के विभिन्न इलाकों के 60 मजदूर उड़ीसा में फंसे थे। शुक्रवार को सभी 60 मजदूर एक ही ट्रक में सवार होकर गिरिडीह पहुँचे। इन मजदूरों के गिरिडीह पहुंचने पर यंहा अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। 

 हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा पूरी सावधानी से इन सब की स्क्रीनिंग सदर अस्पताल में करवाई जा रही है। सभी मजदूर लम्बी कतार में खड़े हो अपना स्क्रीनिंग करवाया। 
गौरतलब है कि ऐसे हजारों की संख्या में लोग अभी भी अपने घर और परिवार से कोसों दूर फँसे हुए हैं। जिनके समक्ष भूखों मरने के स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मजबूरन लोग भेड़-बकरियों की तरह गाड़ियों में खुद को लादकर घर पहुँचने की कोशिश में लगे हुए हैं। केंद्र व राज्य सरकार को इनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था उसी स्थान पर किया जाना अधिक उपयोगी होता। अन्यथा अगर एक भी संक्रमित व्यक्ति उनकी टोली में शामिल पाया गया तो एक ही गाड़ी में आये सभी 60  लोग संक्रमित हो गए होंगे। इसके साथ ही अब तक गिरिडीह जिला जो इस महामारी से बचा है वँहा भी संक्रमण अपना पांव पसार सकता है।

विधायक बिनोद सिंह ने लिया वस्तु स्थिति का जायजा

विधायक बिनोद सिंह ने लिया वस्तु स्थिति का जायजा
गिरिडीह : बगोदर विधायक विनोद कु०सिंह ने शुक्रवार को बिरनी स्थित कॉम्युनिटी हेल्थ सेंटर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना के मद्दे नजर अस्पताल में उलब्ध स्वास्थ्य व्यव्यस्था की वस्तु-स्थिति का जायजा लिया।

 वंही उन्होंने डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात कर इस महामारी से बचाव हेतु क्या उपाय अस्पताल स्तर पर की जा रही है इस पर गहन चर्चा भी किया। विधायक ने स्पष्ट कहा कि किसी प्रकार की कोताही न हो। अस्पताल आने वाले हर व्यक्ति की परीक्षण आवश्यक रूप से की जाय। मौके पर विधायक के साथ माले के कई स्थानीय नेता भी मौजूद थे।

नौजवानों ने बाटें जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री

नौजवानों ने बाटें जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री
गिरिडीह : लॉकडाउन के कारण सभी प्रकार के कार्य बंद हैं। हाट बाजार और दुकाने बन्द है। दैनिक मजदूरी कर खुद का और अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों के लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है
 
शहरी क्षेत्र के मोहनपुर पचम्बा रोड के कुछ नौजवान युवकों जिनमे मो0 नसीम, मो0 अल्ताफ़, मो0 नौशाद, तन्नू, मिनहाज आदि शामिल थे। शुक्रवार को इन युवकों ने एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। इनलोगों ने वैसे परिवारों को चिन्हित कर उनके बीच दूध, बिस्कुट समेत अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया। जिसकी पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।

वंही दूसरी ओर पारसनाथ में भी स्थानीय स्तर पर संचालित समिति के सदस्यों आज पारसनाथ पहाड़ की तराई क्षेत्र में बसे लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। ताकि इस लॉक डाउन के कारण उन्हें कोई परेशानी न हो।

जुम्मे की नमाज में नही दिखी मस्जिदों में भीड़ भाड़

जुम्मे की नमाज में नही दिखी मस्जिदों में भीड़ भाड़
        फोटो : जमुआ जामा मस्जिद में पसरा सन्नाटा

जमुआ / गिरिडीह : महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे चल रहे लॉक डाउन को देखते हुवे जमुआ में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज मस्जिदों में नही पढ़ सभी लोग अपने अपने घरों में पढ़ें। प्रखंड के मस्जिदों में जुम्मे के दिन जहां सैकड़ों की संख्या में लोग इक्कठा होकर पढ़ते थे नमाज जहां आज सन्नाटा पसरा रहा ।

जानकारी के मुताबिक प्रखंड के सभी मस्जिदों में सामान्य दिनों की तरह जुम्मे की अजान भी हुई और बाकायदा जमात के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुवे नमाज भी पढ़ी गई लेकीन मात्र चार से पांच लोग ही रहें। जहां अक्सर मस्जिदों में देखा गया कि मस्जिद के ईमाम, मौअज्जिन के अलावे दो तीन बुजुर्ग ही रहे बाकी सभी लोग अपने अपने घरों में ही नमाज को अदा किए।

ज्ञात है कि मस्जिदों में जुम्मे की नमाज नही पढ़ी जाने को लेकर सरकारी फरमान तथा अपने एवं देश वासियों के हित को देखते हुवे संबंधित ग्रामों के औहदेदार, अंजुमन के सदर सेक्रेटरी, ईमाम, मुखिया, पंसस सहित समाजसेवियों ने आगे बढ़ कर सभी मस्जिदों एवं कमिटी के लोगों के बीच जनसंपर्क चला कर सरकारी आदेशों का पालन करने एंव करवाने हेतु सक्रिय दिखे ओर खुद से आगे बढ़ कर लोगों को पालन करते हुवे अपने अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील करते दिखे।

    इस बाबत शहिद शेख भिखारी मदरसा रांची के मोहतमिम मुफ़्ती अब्दुल कुद्दुश,जमुआ जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना महमूद आलम,मुखिया चीना खान,समाजसेवी मो.जहीद,अबुजर नोमानी,असगर अली, महशर ईमान, जुल्फिकार अली,असरार आलम,
इसराइल अंसारी,मो.अफरोज आलम,आदि  ने बताया कि अभी देश के हालात को देखते हुवे हम सभी देश हित मे काम करें और सरकारी आदेशों का पालन करते हुवे अपने तथा अपने देश वासियों को इस महामारी से बचायें।कहा कि नमाज पढ़नी है बस,ऐसा नही की मस्जिद में ही नमाज होगी।

कहा कि देश मे लगे लॉक डाउन के बाद आज पहला जुमा था जिसे सभी जगहों में इसका मुस्तेद से पालन किया गया।और सभी लोग अपने अपने घरों में ही नमाज पढ़ें,उपरोक्त ने अपने प्रखंड सहित उन सभी भाइयों को मुबारक बाद दिए जिन्होंने सरकारी आदेशों को पालन करते हुवे मस्जिदों में भीड़ लग कर नमाज नही पढ़ीं।

कोरोना वायरस को लेकर पीरटांड़ में नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

कोरोना वायरस को लेकर पीरटांड़ में नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति 
पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने उपायुक्त गिरिडीह के निर्देशानुसार एक पत्र जारी कर कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पीरटांड़ में चार नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं । 

कहां कि कोरोना वायरस से संक्रमण के फैलाव, इलाज एवं रोकथाम, प्रचार प्रसार एवं सूचनाओं के आदान प्रदान करने के परिपेक्ष में लगातार स्थिति की निगरानी की आवश्यकता को देखते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पीरटांड़ में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है।

 जिसमें क्रमशः रामनरेश सिंह अंचल निरीक्षक, मनोज कुमार मुर्मू प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, अजय कुमार प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, एवं सचिन कुमार प्रखंड समन्वयक पंचायती राज को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है । 

इन सबों के साथ में कंप्यूटर सहायक अमित कुमार सिन्हा सहायक के रूप में काम करेंगे । इन सबों को निर्देशित किया गया है कि पंचायतों के मुखिया एवं वहां गठित समितियों से हर समय संपर्क स्थापित कर प्रतिदिन ओं का रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को देंगे ।

पीडीएस राशन दुकान की अनोखी पहल

पीडीएस दुकान की अनोखी पहल 
पीरटांड़ /गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के पालगंज पंचायत अंतर्गत महादेवडीह में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार रतन जाधव ने कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु ग्राहकों को 1 मीटर की दूरी पर बैठने की व्यवस्था की है। 

जब उनकी बारी आती है साबुन से हाथ धो कर दुकान के अंदर प्रवेश कराया जा रहा है और उन्हें चावल दिया जा रहा है । इस कदम को यहां के जनप्रतिनिधियों ने बहुत ही सराहा है । 

इसी तरह डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू के आदेश मिल जाने पर पालगंज के दुकानदार प्रवीण कुमार ने भी अपने दुकान में व्यवस्था की है । 

जबकि दूसरी ओर जन वितरण दुकानदार मनोरंजन प्रसाद के यहां काफी भीड़ देखा जा रहा है। सैकड़ों लोग जैसे-तैसे राशन के उठाव कर रहे हैं। लेकिन मनोरंजन प्रसाद के द्वारा किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे लोगों में रोष भी व्याप्त हो रहा है ।

बिहार के मुख्यमंत्री ने किया पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का किया शुभारंभ
 पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 1, अण्णे मार्ग स्थित नेक संवाद में बिहार पत्रकार सम्मान पेशन योजना का शुभारंभ किया। 

बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना नियमावली-2019 के अन्तर्गत कुल 48 पत्रकारों को वर्तमान अवधि में पेंशन देने की स्वीकृति दी गयी है। इनमें से 40 पत्रकारों को दिनांक-14.11.2019 के प्रभाव से, 05 पत्रकारों को दिनांक-06.03.2020 के प्रभाव से तथा शेष 03 पत्रकारों को दिनांक-16.03.2020 के प्रभाव से सम्मान पेंशन स्वीकृत किया गया है।

बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना अन्तर्गत प्रतिमाह प्रति पत्रकार 6,000/- रूपये सम्मान पेंशन के रूप में देय है। नवम्बर माह 2019 (दिनांक-14.11.2019 से 30.11.2019 तक) के लिए पेंषन की राषि प्रतिमाह 6,000/- (छः हजार) रूपये की दर के आधार पर 34,00/- (चैतीस सौ) रूपये प्रति पत्रकार देय है। कुल 40 पत्रकारों को नवम्बर माह के लिए कुल राशि 1,36,000/- (एक लाख छत्तीस हजार) रूपये मात्र भुगतान किया जा रहा है। 

40 पत्रकारों को माह दिसम्बर, 2019, जनवरी, 2020 एवं फरवरी, 2020 के लिए 6,000/- (छः हजार) रूपये प्रति माह प्रति पत्रकार की दर से की कुल 7,20,000/- (साल लाख बीस हजार) रूपये मात्र का भुगतान किया जा रहा है। दिनांक-06.03.2020 के प्रभाव से स्वीकृत 05 पत्रकारों को पेंषन की राषि का भुगतान अगले एक माह पूर्ण होने के उपरांत प्रारंभ किया जायेगा तथा दिनांक-16.03.2020 के प्रभाव से स्वीकृत 03 पत्रकारों को पेंषन की राशि का भुगतान अगले एक माह पूर्ण होने के उपरांत प्रारंभ किया जायेगा। 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेष्वर पाण्डेय सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

गुरुवार, 26 मार्च 2020

पीरटांड़ : ग्रामीण अंचलों में लॉक डाउन नहीं मान रहे ग्रामीण

ग्रामीण अंचलों में लॉक डाउन नहीं मान रहे ग्रामीण 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के ग्रामीण अंचलों में लॉक डाउन को ग्रामीण उतना महत्व नहीं दे रहे हैं जितना उन्हें देना चाहिए। लोग अपने-अपने घरों में बंद नहीं रहकर अन्य दिनों की भांति अभी काम कर रहे हैं।

प्रखंड क्षेत्र के कर्माटांड़ में आम दिनों की तरह दुकानें खुली थी और लोग सामान की खरीददारी कर रहे थे।जबकि मंजूरा में प्रधानमंत्री आवास में काम चल रहा था। करंदो में दुकान खुली थी। वही ईट भट्ठा के लिए जेसीपी मशीन एवं ट्रैक्टर काम कर रहे थे।

जबकि खुखरा बरियारपुर में रोड किनारे शराब मांस की दुकानें में काफी भीड़ थी। बरियारपुर में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, यह नजारा था पूरे क्षेत्र का। 

वही पालगंज में पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद गांव में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे थे। घर से नहीं निकलने की सलाह दे रहे थे और कोरोना  वायरस के बारे में लोगों को बता रहे थे। पालगंज में राशन की कालाबाजारी को सुनकर थाना प्रभारी आए और दुकानदारों को समझाकर कहा कि मानवता के नाम पर अभी कालाबाजारी नहीं करें, लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें। वही जन वितरण प्रणाली के दुकान में सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी गई राशन उठाव करने के लिए। 

अलबत्ता श्री बंशीधर मंदिर में श्री राम नवमी पूजा महोत्सव के उपलक्ष पर नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस न वाहन पारायण पाठ का आयोजन किया गया है।जिसमें केवल पुजारी ही अकेले बैठकर कोरोना वायरस को देखते हुए पाठ कर रहे हैं । वही प्रखंड क्षेत्र के मात्र एक चैती दुर्गा मंडप करपरदारडीह में भी अकेले पंडित पाठ पढ़ रहे हैं ।

जैनियों ने लिया रात को दिन में बदलने का संकल्प

जैनियों ने लिया रात को दिन में बदलने का संकल्प 
पीरटांड़/गिरिडीह :   जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन सहित संपूर्ण देश में महावीर जयंती के दिन रात को दिन में बदलने का संकल्प जैनियों ने लिया है।

एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है की महावीर जयंती के आयोजन पर आवो हमसब मिलकर आकाश को जगमग कर दें।

 6 अप्रैल शाम को 7:30 बजे सभी जैन धर्मावलंबी महावीर जयंती के शुभ अवसर पर अपने अपने घरों के बाहर या जहां कहीं भी हो वहां पांच दीपक जो सामान्य रूप से हर घर में मिल जाते हैं उन्हें जलाएं अगर पूरे भारत की रात को दिन में बदल कर एक नई मिसाल दे सकते हैं।

 जिससे पूरे विश्व में लोगों को पता चलेगा कि महावीर जयंती को मानने वाले लोगों ने रात को दिन में बदल दिया है ।

मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग घरों में ही करेंगे नमाज़ अदा : चीना खान

 मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग घरों में ही करेंगे नमाज़ अदा  : चीना खान

जमुआ/ गिरीडीह : खरगडीहा पंचायत के मुखिया सह शाांति समिति सदस्य व कौमी एकता के हिमायती चीना खान ने देश की सुरक्षा के मद्देनजर एक अहम निर्णय लिया है।

उन्होंने जमुआ समेत अन्य अगल-बगल गांव खरगडीहा,
 रैईयोडीह ,तेतरआमो, चकमन्जो, चम्पादह, दूधनियाँ, फतहा, काजीमघहा, गाण्डो, धुरैता, मिर्जागंज में दूरभाष के माध्यम से मस्जिद के मौलवियों, अंजुमन कमिटी के सदर, सेक्रेटरी को शुक्रवार को जुम्मे की नमाज मस्जिद के बजाय अपने अपने घरों में अदा करने की अपील किया है। यहां तक के भी पाँच वक्त नमाज भी आप लोग अपने-अपने घरों में अदा करें।  

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जब तक पूरी तरह देश से समाप्त नही हो जाता है तक आप लोग इस आदेश का पालन करें इससे कानून को मदद मिलेगी और हम लोग अपनी सुरक्षा में रहेंगे। आप दुनिया के लिए एक आदमी है लेकिन अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं। आपकी समझदारी आपकी भलाई है ।