22 मार्च को जनता कर्फ़्यू का अनुपालन करने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प
जमुआ/ गिरिडीह : प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में कोरोना वायरस के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ,बैंक ऑफ इंडिया जमुआ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया।
अध्यक्षता करते हुए मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी है जिसके चपेट में पूरा विश्व आ चुका है। भारत मे महामारी प्रथम चरण में है। जागरूकता,जानकारी, सतर्कता, आत्म संयम से ही नियंत्रण सम्भव है ।
आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि महामारी का रोकथाम की दिशा में सामुदायिक सहभागिता की सुनिश्चितता अति आवश्यक है। धर्म, जाति, मज़हब , राजनीतिक भावना की संकीर्ण मानसिकता त्याग कर राष्ट्रहित में कार्य करने की ज़रूरत है।
संचालन करते हुए ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव व बीसी वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने कोरोना वायरस के लक्षण, रोकथाम के विभिन्न तरीकों की जानकारी देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का 22 मार्च को जनता कर्फ़्यू का अनुपालन करने से 75 प्रतिशत वायरस स्वतः नष्ट हो जायेगा । अति महत्वपूर्ण कार्य को छोड़कर 7 बजे प्रातः से 9 बजे रात्रि तक घर से निकलने का प्रयास कदापि न करें। मामला को हल्के में लेने वाले चीन, इटली, अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड सहित 100 से अधिक देश पूरी तरह संक्रमित होकर अंजाम भुगत रहा है।
आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, सहिया संगीता यादव,जलसहिया स्मिता सिन्हा, पीएलवी सुबोध कुमार साव, संपूर्णानंद प्रसाद बबलू, सुरेन्द्र कुमार राणा, सचिन कुमार पासवान, भुनेश्वर राम, विजय राम, राम नारायण राणा, ठाकुरमणि सिंह, यमुना राम, भीमलाल साव ने भी ग्रामीणों को जागरूक किये।
मौके पर लोगों ने 22 मार्च को सभी दुकान बंद रखने व जनता कर्फ़्यू के तहत प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक घर से नही निकलने का संकल्प लिया गया। उक्त अवसर पर तिलकधारी ठाकुर, भागीरथ पासवान, मीतू साव, सहदेव सिंह, महेंद्र ठाकुर, सत्यनारायण ठाकुर, सुरेन्द्र पासवान, बबलू ठाकुर, बाबूमणि सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।
इसके पूर्व शुक्रवार रात्रि को महिलाओं द्वारा घर के आंगन में दीप प्रज्वलित किया गया। जबकि शनिवार प्रातःकाल में धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया गया और स्वच्छता के सात आयामों का धरातलीय अनुपालन का संकल्प भी लिया गया।