समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
सोमवार, 16 मार्च 2020
चोरों ने किया दुकान में चोरी का प्रयास, बाइक छोड़ भागे चोर

गिरिडीह के नवीन चौरसिया बने कांग्रेस ओबीसी सेल के प्रदेश महासचिव व कोडरमा जिला के प्रभारी
गिरिडीह के नवीन चौरसिया बने कांग्रेस ओबीसी सेल के प्रदेश महासचिव
नियुक्ति पत्र ग्रहण करते नवीन चौरसिया
गिरिडीह : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी सेल के अध्यक्ष अभिलाष साहू ने गिरिडीह के नविन आनंद उर्फ नवीन चौरसिया को प्रदेश महासचिव और कोडरमा जिला का प्रभारी मनोनीत किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने इस बाबत नरेन्द्र सिन्हा, परवेज अंसारी एवं राजीव कुमार के उपस्थिति में श्री चौरसिया को नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही उन्हें पिछड़ा वर्ग के उत्थान और संगठन को मजबूत करने का निर्देश भी दिया है।
नविन आनंद उर्फ नरेश चौरसिया को प्रदेश की जिम्मेवारी मिलने से गिरिडीह के कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। उन्हें बधाई देने वाले में नरेंद्र सिन्हा, नरेश वर्मा, संतोष राय, बलराम यादव , मदन विश्वकर्मा, अजय सिन्हा, आनंद वर्मा ,सुखदेव सेठ ,दीपक माहेश्वरी ,मो शकील मो सद्दाम हुसैन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं।

गिरिडीह में भाजपाइयों ने किया मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का फूंका पुतला
गिरिडीह में भाजपाइयों ने किया मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का फूंका पुतला
पुतला दहन करते भाजपाई
गिरिडीह : बाबूलाल मरांडी को आदिवासी नेता व नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता देने में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विलंब किए जाने को लेकर एतराज जताते हुये जिले के भाजपाइयों ने सोमवार को शहर के जेपी चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।
इसके पूर्व सभी भाजपाई पीडब्ल्यूडी मैदान में एकत्रित हुये और एक जुलूस के रूप में झारखण्ड सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते जेपी चौक पहुंचे। जंहा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल की अध्यक्षता व संचालन में सभा की गयी। जिसमे अपने सम्बोधन में वक्ताओं ने सूबे की सरकार और विधानसभा अध्यक्ष के विरुद्ध जमकर आग उगला और बाबूलाल मरांडी को अविलम्ब नेता प्रतिपक्ष की मान्यता देने का अल्टीमेटम दिया।
मौके पर पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, चन्द्रमोहन प्रसाद, लक्ष्मण स्वर्णकार , प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, चुन्नू कांत, रंजन सिन्हा, देवराज, रागिनी लहेरी, विवेश जालान,मीडिया प्रभारी शुकदेव प्रसाद साहू के अलावा मनोहर राम, प्रदीप साहू, श्याम प्रसाद, आशीष कुमार बोर्डर, सुनीत कुमार सिंह, संजय सिंह, प्रकाश दास, हबलू गुप्ता, दीपक स्वर्णकार, संत कुमार लल्लू, यदुनंदन पाठक, सौरभ सिन्हा, सुभाष सिन्हा, अरविद बरनवाल, प्रकाश यादव समेत काफी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।

घायल बन्दर को बेहतर इलाज हेतु भेजा गया रांची

रविवार, 15 मार्च 2020
एसडीओ ने किया मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर बेचने वाली दुकानों का निरीक्षण
करेंगे सोमवार को मास्क और हैंड सैनिटाइजर बेचने वालों के साथ बैठक
धनबाद : अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम तथा डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा ने रविवार को मास्क और हैंड सैनिटाइजर की बिक्री करने वाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने जोड़ा फाटक रोड स्थित पॉपुलर मेडिकल दवाखाना, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के पास स्थित गोपाल डिस्ट्रीब्यूटर तथा हावड़ा मोटर्स के सामने सिटी प्लाजा स्थित श्री राम एंटरप्राइजेज में औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि कोरोना COVID-19 को देखते हुए मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर की कालाबाजारी ना करें एवं ग्राहकों को उचित मूल्य पर दोनों वस्तु प्रदान करें।
अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि मास्क तथा हैंड सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की श्रेणी में रखा गया है। अधिनियम के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति, व्यवसायी या संस्था द्वारा 2 प्लाई या 3 प्लाई सर्जिकल मास्क, एन-95 मास्क तथा हैंड सैनिटाइजर की जमाखोरी, कालाबाजारी, बिक्री या वितरण में अनियमितता मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि अगर आवश्यक न हो तो किसी भी प्रकार के भीड़भाड़ वाले इलाके या पब्लिक गैदरिंग में जमा न हो।
अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि सोमवार को मास्क और हैंड सैनिटाइजर बेचने वाले स्टॉकिस्ट एवं दुकानदारों के साथ एक बैठक उनके कार्यालय में दिन के 11 बजे से आहूत की गई है।

सरकारी उपेक्षा और उदासीनता शिकार है पाकुड़िया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
पाकुड़िया : एक तरफ सरकार जहां मरीजों को हरसंभव बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने को कृत संकल्पित है। वहीं दूसरी ओर सरकारी उपेक्षा और उदासीनता के कारण पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन 50 बेड वाला मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य विगत 11 वर्षों से अधूरा पड़ा है।

बेंगाबाद के बड़कीटांड के मुखिया को पितृ शोक

विधायक ने किया फीता काटकर जिम का उद्घाटन

कोरोना से भयाक्रांत हो 250 से अधिक यात्रियों ने रदद् कराये रेलवे की आरक्षित टिकट

विहिप की बैठक में हुआ नगर इकाई का विस्तार

गुरु द्रोणाचार्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुये गिरिडीह के कई शिक्षक

शादी का झांसा दे किया दुष्कर्म, अब युवक ने शादी से किया इंकार
