सोमवार, 9 मार्च 2020

मनरेगा जेई की मौत को परिजन बता रहे हत्या, दिया थाने में आवेदन, किया निष्पक्ष जांच की मांग

जेई की मौत को परिजन बता रहे हत्या, दिया थाने में आवेदन, किया निष्पक्ष जांच की मांग

गिरिडीह : जिले के गावां में पदस्थापित मनरेगा के कनीय अभियंता 42 वर्षीय जावेद अंसारी की बीमारी से मौत के मामले को परिजन नहीं पचा पा रहे हैं। परिजनों ने उनकी हत्या होने की आशंका जताते हुए पचंबा थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है। मृतक के भाई मो इमरान ने अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ पचंबा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से मुलाकात करते हुए अनेक बिदुओं पर जांच करने की गुहार लगाई है। पोस्टमार्टम में मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिस कारण इस आशंका को बल मिलता है।

इमरान ने बताया कि उनकी तबीयत जब भी खराब होती थी तो वह घर पर इसकी सूचना देते थे, लेकिन उस रात उन्होंने किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी। साथ ही घटना के बाद घर का दरवाजा भी खुला हुआ पाया गया था। ऐसे में आशंका है कि उनकी हत्या को बीमारी से मौत होने का रंग दिया जा रहा है। इमरान ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने, मोबाइल में उस रात हुई बातचीत के कॉल डिटेल निकालने के अलावा अन्य बिन्दुओं पर निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि मृतक जेई अंसारी धनबाद जिले के पाथरडीह के रहने वाले थे। वह करीब पंद्रह वर्षों से जिले के विभिन्न प्रखंडों में मनरेगा जेई के रूप में कार्यरत थे।

फिलहाल वह तीन वर्षों से गावां में पदस्थापित थे और छह वर्षों से भंडारीडीह 28 नंबर स्थित आजाद अंसारी के मकान में किराए पर रह रहे थे। 29 फरवरी की रात को उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी लोगों को सुबह होने पर पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई थी।

झारखण्ड में राज्यसभा के दो सीटों के लिये चुनाव 26 को, एक सीट झामुमो को मिलना तय दूसरे के लिये मची है घमासान

झारखण्ड के राज्यसभा के दो सीटों में एक झामुमो को मिलना तय

दूसरी राज्यसभा सीट के लिए शह-मात का खेल जारी

बीजेपी के अपने पुराने सहयोगी आजसू के समर्थन की दरकार

रांची : झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के बाद अब राज्यसभा चुनाव में एक बार फिर महागठबंधन और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. झारखंड कोटे से राज्यसभा की दोनों सीटों को जीतने की जुगत में है तो बीजेपी अपने पुराने सहयोगी आजसू के सहारे एक सीट कब्जाना चाहती है.


राज्यसभा में झारखंड कोटे की दो सीटों में से झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक सीट पक्की है. ऐसे में दूसरी सीट पर कांग्रेस या फिर महागठबंधन अपना कैंडिडेट उतारती है तो फिर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच रोचक मुकाबला हो जाएगा. महागठबंधन के पास दूसरी सीट और बीजेपी के पास अपनी एक सीट के लिए पर्याप्त आंकड़े नहीं हैं. ऐसे में दोनों के बीच विधायकों के जोड़-तोड़ की कवायद तेज हो गई है.

महागठबंधन की ओर से जेएमएम ने शिबू सोरेन के रूप में अपना पहला उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जिनका जीतना तय है. वहीं, दूसरा उम्मीदवार जो कि कांग्रेस से होगा, उसकी राह कुछ आसान नहीं है. कांग्रेस के पास जरूरत के हिसाब से विधायकों की संख्या नहीं है. हालांकि, कांग्रेस ने अब तक अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है. ऐसा ही संकट बीजेपी के सामने भी है, जो अपने पुराने सहयोगी के समर्थन की आस लगाए हुए है.

झारखंड विधानसभा में कुल 81 सदस्यों में से फिलहाल 80 सदस्य हैं. राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को प्रथम वरीयता के 27 वोट चाहिए. मौजूदा विधायकों के आंकड़ों के लिहाज से जेएमएम के पास 29 सीटें हैं तो कांग्रेस के 16 और जेवीएम छोड़कर आए 2 विधायकों को मिलकर यह संख्या 18 हो गई है. इसके अलावा आरजेडी के 1, एनसीपी के 1, माले के 1 और 2 विधायक निर्दलीय हैं. वहीं, बाबूलाल मरांडी के आने के बाद बीजेपी का आंकड़ा 26 पहुंच गया है और दो विधायक आजसू के हैं.

झारखंड में राज्यसभा चुनाव का इतिहास अक्सर चमत्कारी परिणाम देता रहा है. ऐसे में कांग्रेस अगर अपना प्रत्याशी उतारती है तो फिर मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा. झारखंड कोटे से राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए कांग्रेस और बीजेपी को दूसरे दलों के विधायकों के सहयोग की जरूरत होगी. आजसू ने मौके की नजाकत को भांपते हुए तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. आजसू ने कहा है कि पार्टी की संसदीय समिति में राज्यसभा चुनाव में समर्थन देने का निर्णय लेगी.

हालांकि, बीजेपी को महज एक विधायक के समर्थन की दरकार है, लेकिन कांग्रेस के सामने 6 विधायकों का समर्थन जुटाने की चुनौती है. कांग्रेस के माले और निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में रखने में कामयाब रहती है तो बीजेपी को जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. राज्यसभा के लिए सबसे अहम भूमिका अब आजसू और निर्दलीय विधायकों पर है. देखना होगा कि इस शह-मात के खेल में कौन बाजी मारता है.

रविवार, 8 मार्च 2020

पटना में दिनहदाड़े एक युवक को गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या

पटना में दिनहदाड़े एक युवक को गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या


ब्राह्मण नवयुवक संघ के होली मिलन समारोह में शामिल हुये समाज से जुड़े लोग

ब्राह्मण नवयुवक संघ का होली मिलन समारोह सम्पन्न
गिरिडीह : ब्राह्मण नवयुवक संघ गिरिडीह द्वारा रविवार को शहर के अरघाघट रोड स्थित श्रम कल्याण  (सामुदायिक भवन) में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और होली की खुशियां बांटी। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

होली मिलन समारोह का शुभारम्भ फगुआ गीत और पारंपरिक गीतों से किया गया। इस दौरान उपस्थित लोग होली की पारंपरिक गीतों पर जम कर झूमते दिखे।
कार्यक्रम के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया।  इसी क्रम में वायरस से मुक्ति हेतु 300 मास्क का भी वितरण किया गया।

इस होली मिलन समारोह में राम रंजन,आसुतोष तिवारी, विकाश पांडेय,कमल पांडेय, मुकेश पांडेय, प्रियांशु पांडेय समेत काफी संख्या में समाज से जुड़े लोग उपस्थित थे।

महिला दिवस पर कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

महिला दिवस पर कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन 
गिरिडीह : झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह दीपक नाथ तिवारी  के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार संदीप कुमार बर्तम के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंबेडकर भवन खनडीहा में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह ने बताया सभी क्षेत्रों में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है किसी भी क्षेत्र में अब महिलाएं पीछे नहीं हैं। अज्ञानता दूर करने का एक ही उपाय है शिक्षा। बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक  महिला मजदूर के आंदोलन से शुरुआत हुआ। इसका बीजारोपण साल 1908 में हुआ था।जब 15000 औरतों ने  न्यूयॉर्क के शहर में मार्च निकालकर नौकरी पर कम घंटों की मांग की। लेकिन संयुक्त राष्ट्र के द्वारा 1975 में इस को मान्यता दी गई।

 विश्व के सारे देशों में आज ही के दिन अर्थात 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार महिलाओं ,बच्चों के साथ हमेशा खड़ी है जैसे निशुल्क कानूनी सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ,महिला हेल्पलाइन योजना ,वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र, पंचायती राज में महिलाओं के आरक्षण ,महिला थाना आदि के बारे में विस्तार से बताया। जब भी आपको जरूरत हो आप जिला विधिक सेवा का  प्राधिकार में आवेदन दे आपके मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

 कार्यक्रम में मुखिया शंकर दास अधिवक्ता सुशील दास आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार शर्मा सचिव प्रेरणा केंद्र के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलबी अशोक कुमार वर्मा, अनवारूल हक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विधायक की पहल और त्रिपक्षीय समझौता वार्ता के बाद बालमुकुंद फैक्ट्री के प्रबंधन ने दिया मृतक मजदूर के परिवार को मुआवजा

बालमुकुंद फैक्ट्री के प्रबंधन ने दिया त्रिपक्षीय समझौता के बाद मृतक परिवार को मुआवजा
           वार्ता में उपस्थित विधायक व अन्य

गिरिडीह : गिरिडीह के औधोगिक क्षेत्र चतरो में संचालित बालमुकुंद स्पंज एंड आयरन प्राइवेट लिमिटेड नामक लौह फैक्ट्री में शनिवार को एक मजदूर की फैक्ट्री परिसर में ही वाहन से दब कर मौत हो गयी। सूचना पर मुफ्फसिल थाना के मोहनपुर पिकेट की पुलिस फैक्ट्री पहुंची और मृतक के शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दी। घटना शनिवार देर शाम की है।

मृतक मजदूर तापस कुमार मुखर्जी धनबाद जिले के सिंदरी के रंगामटिया निवासी अभय प्रसाद का पुत्र बताया जाता है। घटना के बाद रविवार को सूचना पर परिजन गिरिडीह पहुंचे। उसके बाद विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, माले नेता राजेश सिन्हा और भाजपा नेता दिनेश यादव ने फैक्ट्री प्रबन्धन और मृतक के परिजनों के बीच समझौता वार्ता करा मृतक परिवार को बतौर मुआवजा 7 लाख 97 हजार 600 रुपये की राशि दिलवाया।

समझौता के दौरान नेताओं ने प्रबन्धक द्वारा मृतक के पिता को सम्पूर्ण राशि का 25 प्रतिशत अर्थात 1लाख 99 हजार 400 एवं शेष राशि 5 लाख 98 हजार 200 मृतक की विधवा रिया मुखर्जी को चेक द्वारा प्रदान कराया।

इसके अलावे मृतक के दाह संस्कार हेतु प्रबन्धन 1 लाख नगद राशि मृतक की पत्नी रिया मुखर्जी को सुपुर्द किया। इसके साथ ही प्रबन्धन ने मृतक की पत्नी के लिये पीएफ और विधवा पेंशन योजना भी लागू कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजन मृतक का शव लेकर धनबाद चले गए।

विदित हो कि गिरिडीह में संचालित लौह फैक्ट्रियों में आये दिन इस प्रकार की घटनाएं घटित होती है। इतिहास साक्षी है कि कई मामले में तो फैक्ट्री संचालक ऐसी घटनाओं से खुद का पल्ला झाड़ लेती है। यंहा तक के फैक्ट्री परिसर में मजदूर की मौत होने के बाद उसके शव को सड़क किनारे फेकवाने से भी गुरेज नही करते। ताकि मृतक के परिजन को मुआवजा देने से बच सकें। लेकिन जब से गिरिडीह के नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप करना शुरू किया है। मृतक मजदूर के परिवार को मुआवजा मिलने लगा है।

गौरतलब है कि जब से इन लौह फैक्ट्रियों में ठेकेदारों के माध्यम से मजदूर दिया जाने लगा है। फैक्ट्री मालिक और मजदूर के बीच सीधा सम्बन्ध खत्म हो गया है। मजदूर ठेकेदारों के अधीन काम करने को बाध्य हैं।

भाजपा नेत्री रागिनी लहेरी ने दिया "फूल नहीं चिंगारी बनो नारी नहीं नारायणी बनो" का संदेश

फूल नहीं चिंगारी बनो नारी नहीं नारायणी बनो : रागिनी लहेरी
               भाजपा नेत्री रागिनी लहेरी

गिरिडीह : भाजपा नेत्री रागिनी लहेरी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलायें को "फूल नहीं चिंगारी बनो नारी नहीं नारायणी बनो" का संदेश दिया।

 उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। घर गृहस्थी को संभालते हुए सामाजिक, प्रशासनिक, राजनीतिक, व्यापारिक हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और अपना लोहा मनवा रही है। पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।

 कहा कि बाबजूद इसके 21वीं सदी के इस दौर में महिलाओं की स्थिति चिंतनीय बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को डायन कह कर उसे प्रताड़ित किया जाता है। दहेज के नाम पर महिलाओं की बलि चढ़ायी जाती है। आज भी निर्भया जैसे मामलों में जल्द इंसाफ नहीं मिल पाता है। 

भाजपा नेत्री ने इन सब पर ध्यान देने की जरूरत पर बल देते हुये उन पुरुषों के प्रति आभार व्यक्त किया जो महिलाओं को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देते हैं। चाहे वह पुरुष पिता के रूप में, भाई के रूप में, पति के रूप में, या फिर मित्र के रूप में ही क्यों न हो। 

पतंजलि परिवार ने मनाया महिला दिवस, दिया एक दूसरे को बधाई, लिया संकल्प

पतंजलि परिवार ने मनाया महिला दिवस, दिया एक दूसरे को बधाई
               योग करती पतंजलि की महिलाएं

गिरिडीह :  अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गिरिडीह महिला कॉलेज में आदर्श योग कक्षा के लोगों ने योग के उपरांत अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दूसरे को बधाइयाँ दी। इस दौरान सभी महिलाओं ने योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया। साथ ही दूसरों को भी योग से जोड़ने का भी संकल्प लिया।

 पतंजलि परिवार की योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति ने बताया कि गिरिडीह में बीते तीन वर्षों से महिलाएं लगातार योग कर रहीं हैं।  इस क्रम में यहां के बहनों के सहयोग से कई उत्कृष्ट सामाजिक कार्य भी किये गए है और आगे भी करते रहेंगे। 
उन्होंने कहा कि नारी शक्ति कभी कमजोर नही होती। हमारे देश की अनेको महिलाएं समाज सेवा के क्षेत्र में आदर्श प्रस्तुत की है। अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला, सुनीता विलियम, सुषमा स्वराज, रानी लक्ष्मी बाई, मदर टेरेसा, सावत्री बाई फुले, इंद्रा गाँधी ऐसे अनेकों महिलाएं है जिन्होंने महिलाओं के हित अधिकार के लिए कार्य किये है और पुरुषों से कंधा से कंधा मिला कर एक मिसाल कायम की है। जो हम महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

कार्यक्रम में योग साधक,आशा सिन्हा, सुपर्णा मुखर्जी 
 सुनीता देवी, मधु सिंह, माला बनर्जी, बैजंती देवी, जया सिन्हा, सीमा लाल, दमयंती देवी आदि महिलाएं मौजूद थी।

महिलाओं ने लिया सौहार्दपूर्ण वतावरण में होली का त्यौहार मनाने का निर्णय

महिलाओं ने लिया सौहार्दपूर्ण वतावरण में होली का त्यौहार मनाने का निर्णय
                 बैठक में उपस्थित लोग

गिरिडीह :  जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत पंचायत सचिवालय छोटकी खरगडीहा में स्थानीय मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा के अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

 बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान महिलाओं ने जंहा महिला दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला वंही होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया।
सबों ने आपस में मिलकर आपसी भाईचारे के साथ इस पावन पर्व को संपन्न कराने का निर्णय लिया।

बैठक में उप मुखिया जहूर मियां, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बाबूचंद साव,वार्ड सदस्य रजाक अंसारी, आशा देवी ,कविता देवी अकबर अंसारी, पुरुषोत्तम साहू, संजय कुमार दास , हकीम अंसारी, जनाब अंसारी, विशुन पंडित, भुनेश्वर साहू, सुरेंद्र वर्मा, रमेश कुमार, राजेश कुमार ,अजय राणा,सुरेश राणा ,बाबू जान अंसारी, सुनील कुमार , अनूप पांडेय,कैलाश वर्मा मालती देवी, सविता देवी ,नरेश देवी, शकुंतला देवी, गुड़िया देवी, आद्री देवी, डेलिया देवी,सरिता देवी, पुरन साव, जनाब अंसारी, इब्राहिम अंसारी, सहित बडीं संख्या में लोगों ने भाग लिया ।

आरएसएस के स्वंय सेवकों का होली मिलन समारोह सम्पन्न

आरएसएस के स्वंय सेवकों का होली मिलन समारोह सम्पन्न
                होली गायन करते स्वंयसेवक

गिरिडीह : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गिरिडीह नगर की ओर से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में होली मिलन समारोह काआयोजन हुआ। मौके पर जिला संघचालक ब्रजनंदन प्रसाद नगर संघचालक सांवरमल शर्मा वैद्य जिला प्रचारक विकास गौतम उपस्थित हुए।

जिला प्रचारक ने कहा कि भारत में होली बसंत ऋतु के आगमन पर मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। रंगों का त्योहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। यह पर्व सामाजिक सद्भाव प्रेम बंधुत्व का संदेश देता है। संघ ऐसे उत्सवों के माध्यम से एक दूसरे को गुलाल लगाकर सामाजिक समरसता का भाव जगाने का काम करता है।

मौके पर काफी संख्या में स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। ढोल मजीरा पर होली के पारंपरिक गीत प्रस्तुत किया गया।

समारोह में मुकेश रंजन सिंह, विभाग सह कार्यवाह सत्यम सिंह, सन्नी सिंह, नलिन कुमार,  जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष विभाकर पांडेय, विनय कुमार सिंह, संतोष खत्री, संदीप खंडेलवाल, राजेन्द्र लाल बरनवाल समेत काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।

अपने अभिनय से कहर बरपाते नजर आयेंगे अभिनेता "सुधांशु पांडे"

इस साल अपने अभिनय से कहर बरपाते नजर आयेंगे अभिनेता "सुधांशु पांडे"
दिलचस्प : आज हम आप सभी को एक ऐसे अभिनेता से रुबरु कराना चाहते हैं जो भविष्य का एक चमकता सितारा है! जी हाँ हम बात कर रहे हैं पटना के रहने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे की! जो इस साल बैक टू बैक फिल्मो से भोजपुरी जगत में खलबली मचाने को बेकरार हैं! 

बचपन से ही सिनेमा के प्रति इनके जुनुन और हीरो बनने का पागलपन ने इन्हे छोटी उम्र में ही अभिनय के क्षेत्र में ला दिया! आप सभी को जानकर हैरानी होगी की अभिनेता सुधांशु पांडे के दादा जी भी अभिनय मे रुचि रखते हैं ! अतः ये कहना गलत नहीं होगा की हीरो बनने का जुनुन उनका उनके दादा जी से ही आया होगा!अभिनेता सुधांशु बहुप्रतिभा के धनी हैं! तभी तो इन्होने अभिनय के साथ साथ इंजीनियरिंग लाईन में भी उपलब्धियाँ हाँसिल की हैं! 

फिल्म सैया थानेदार से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले सुधांशु आज लगभग छोटे बड़े मिलाकर 60 से ज्यादा प्रोजेक्ट कर चुके हैं! जिससे इनके अनुभव का पता लगाया जा सकता है! दिलचस्प बात ये भी है की अभिनेता सुधांशु इस साल लगभग आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मे करने जा रहे हैं! जिसमे वह मुख्य भुमिका में नजर आएन्गे! अभिनेता सुधांशु की माने तो कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता! बस करने का जुनुन होना चाहिए! 

पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में अभिनेता सुधांशु ने बताया की मैं बहुत उत्साहित हूँ अपनी अपकमिन्ग फिल्मो को लेकर! इन सभी फिल्मो की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है! उन्होने बताया की इतने साल मेहनत करने के बाद फाईनली मेरी मेहनत रंग ला ही दी! अभिनेता सुधांशु की माने तो वे अपने सभी फिल्मो में अलग अलग अभिनेत्रीयो के विपरीत नजर आएन्गे जिससे दर्शक एक ही अभिनेत्री को बार बार देखकर बोर न हो और फिल्मो का भरपुर आनंद उठा सके!

आनंद ओझा और काजल रघवानी की बहुचर्चित फिल्म "रण" का फर्स्ट लूक आउट!

 आनंद ओझा और काजल रघवानी की बहुचर्चित फिल्म "रण" का फर्स्ट लूक आउट!

दिलचस्प : भोजपुरी दर्शकों को जिस फिल्म के फर्स्ट लूक का इंतजार बेसब्री था! आज शाम उस फिल्म का फर्स्ट लूक जारी कर दिया गया है! जी हाँ,हम बात कर रहे हैं रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" और भोजपुरी सनसनी "काजल रघवानी" की बहुचर्चित फिल्म "रण" की जिसका फर्स्ट लूक आज शाम को रिलिज किया गया! 

जिसमे अभिनेता आनंद ओझा का एक हैरतअंगेज अवतार सामने आ रहा है सीधे शब्दों में कहे तो इस लूक में अभिनेता आनंद ओझा एक एंग्री यंग मैन के रूप में नजर आ रहे है जो देखने मे काफी दिलचस्प लग रहा है! इस लूक के साथ "रण" ने दर्शकों मे उत्सुकता और बढ़ा दी है! जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की जब ये फिल्म सिनेमा घरो में दस्तक देगी तब लोगों का उत्साह किस लेवल पर होगा!

कात्यायन फिल्म्स क्रियेएशन के बैनर तले और निर्देशक "चन्द्र पंत" के निर्देशन में बनी भोजपुरी जगत की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म "रण" इस साल अप्रैल महिने में रिलिज होने की पुरी उम्मीद है! इस खबर की पुष्टि खुद फिल्म के अभिनेता आनंद ओझा,निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" और निर्देशक चन्द्र पंत ने की हैं! निर्देशक चन्द्र पंत ने बताया की हमारी फिल्म का पोस्ट प्रोड्क्सन लगभग पुरा हो चुका है तथा इसकी डबिंग भी शुरू हो गई है जिससे उम्मीद है की फिल्म अप्रैल महिने में बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती हैं !फिल्म में अभिनेता आनंद ओझा और अभिनेत्री काजल रघवानी के साथ साथ सिने स्टार सी.पी भट्ट,देव सिंह,अयाज खान,नरेन खड़का,मनोज सिंह टाईगर,हर्षित श्रीवास्तव,दिनेश पांडे भी मुख्य भुमिका मे नजर आएन्गे ! जिसको लेकर भोजपुरी दर्शकों मे अकल्पनीय उत्साह हैं!

फिल्म के निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" और सह निर्माता "ज्योति दिनेश पांडे" हैं! तथा इसका संगीत "धनंजय मिश्रा" और गीत "बीरेन्द्र पांडे" का हैं! फिल्म के पीआरओ "आर्यन पांडे" हैं! फिल्म के निर्माता अरुण कुमार मिश्रा की माने तो ये फिल्म भोजपुरी को एक नया आयाम देगी! तथा फिल्म सुपर डुपर हिट साबित होगी जिससे भोजपुरी के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो जाएंगे! 

पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में अभिनेता आनंद ओझा ने बताया की मैं बहुत उत्साहित है रण के फर्स्ट लूक को लेकर क्युकि ये फिल्म कोई सम्मान फिल्म नहीं बल्कि मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट हैं! जिससे पर मैने और पूरे टीम ने जी जान लगाकर काम किया है! उन्होने बताया की रण एक एेसा फिल्म हैं जो भोजपुरी को एक नया मुकाम देगी! क्युकि जहाँ तक मैने देखा है "रण" जैसी फिल्म भोजपुरी के अंदर आज तक नहीं बनी है! क्युकि इस फिल्म का एक मकसद हैं उदेश्य हैं! जो लोगों को इंसपायर करेगी! अगर बात की जाए इसकी मेकिन्ग की तो ये फिल्म मेकिन्ग के मामले में हिन्दी फिल्मो से कंधा से कंधा मिला सकती है! ये सारे गुण इसको भोजपुरी के तमाम फिल्मो मे अपनी एक अलग पहचान बनायेगी!