शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

कैंटीन की चाय पीने के बाद रिम्स में एक महिला डॉक्टर हुई बेहोश, मची अफरा तफरी

रांची (Jharkhand)। रिम्स में कैंटीन की चाय पीने के बाद एक डॉक्टर (अरूणा) अचानक बेहोश हो गईं. डॉक्टर की हालत बिगड़ने पर उन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टर अरूणा को वेंटिलेटर पर रखा गया है.


मिली जानकारी के अनुसार, रिम्स कैंटीन से सात डॉक्टरों ने चाय मंगवाई थी, लेकिन चाय पीते ही डॉक्टर अरूणा की तबीयत बिगड़ गई. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. रिम्स प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, डॉक्टर की हालत पर नजर रखी जा रही है.

बताया जा रहा है कि आर्थो कैंटीन से चाय पीने के बाद गायनी विभाग की पीजी फर्स्ट ईयर की डॉक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.पीड़ित महिला डॉक्टर ने रिम्स से ही एमबीबीएस किया था और हाल ही में पीजी में दाखिला लिया था. गुरुवार की देर रात ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ कैंटीन से चाय मंगवाई. चाय पीते ही उन्हें अचानक रिएक्शन होने लगा और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सेंट्रल इमरजेंसी ले जाया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें