शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

पचम्बा थाना परिसर में किया गया पौधारोपण, थाना प्रभारी ने की आम लोगों से पौधा लगाने की अपील

गिरिडीह (Giridih)। पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य थाना परिसर से शुक्रवार पौधारोपण किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी समेत थाना के स्टॉफ द्वारा थाना परिसर में आम, इमली, शरीफा और अमरूद जैसे कई फलदार पौधे लगाये गये।


थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि प्रकृति से लगाव और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने स्वयं इन पौधों का रोपण किया। कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वायु और हरियाली का उपहार मिल सके। उन्होंने आम लोगों से अपने घरों के आस पास पौधा लगाने की अपील की।



इस अवसर पर थाना कर्मियों ने भी पौधारोपण में सक्रिय सहयोग किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। थाना परिसर में लगे ये पौधे आने वाले समय में हरियाली और ताजगी का प्रतीक बनेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें