शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

कैमरून में फंसे झारखण्ड के प्रवासी मजदूरों का हुआ बकाया भुगतान,17 मजदूरों की हो रही हैं वतन वापसी

हजारीबाग (Hazaribagh)। दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के सभी 19 प्रवासी मजदूरों को वेतन भुगतान हो गया है। 17 मजदूरों की शनिवार को वतन वापसी होगी। जबकि दो अन्य मजदूरों की आगामी 26 अगस्त को वतन वापसी होगी।  प्रवासी मजदूरों के वतन वापसी की खबर मिलते ही मजदूरों के परिवार में खुशी की लहर देखी जा रही है। परिजनों ने सरकार के साथ-साथ मीडिया और प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली के प्रति आभार जताया है।



बता दें कि झारखण्ड प्रदेश के हजारीबाग और बोकारो जिले के 19 मजदूर काम करने कैमरून गये थे। ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड कंपनी में काम करने के दौरान 11 मजदूरों को चार महीने और 8 मजदूरों को दो महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा था। इस वजह से इन सभी को खाने पीने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर वतन वापसी की गुहार लगाई थी। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद भारत सरकार हरकत में आयी। भारतीय दूतावास की मदद से कैमरून में भूख से व्याकुल झारखण्ड के सभी 19 मजदूरों के बकाया वेतन का भुगतान कराया गया। बकाया वेतन का भुगतान होने के बाद उन मजदूरों के वतन वापसी का भी रास्ता साफ हो गया है।


वापसी करने वाले 17 मजदूरों में हजारीबाग जिले के 10 मजदूरों में विष्णुगढ़ प्रखण्ड के 8 एवं टाटीझरिया के 2 मजदूर शामिल हैं।

आघनू सोरेन( भेलवारा), अशोक सोरेन( खरकी), चेतलाल सोरेन ( खरकी), महेश मरांडी ( खरकी),रामजी मरांडी ( खरकी), लालचंद मुर्मू ( खरकी), बुधन मुर्मू (नरकी), जिबलाल मांझी (चानो), छोटन बासके (टाटीझरिया) और राजेंद्र किस्कू (टाटीझरिया) शामिल हैं।


वहीं बोकारो जिले के गोमिया प्रखण्ड के 7 मजदूरों में

प्रेम टुडू ( चिलगो), सिबोन टुडू (चिलगो), सोमर बेसरा( करी खुर्द), पुराण टुडू( करी खुर्द), रामजी हांसदा (बडकी सिधाबारा), विरवा हांसदा ( बडकी सिधाबारा) महेन्द्र हांसदा(बडकी सिधाबारा) शामिल हैं।


दो मजदूरों की वतन वापसी होगी 26 को

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के सभी 19 प्रवासी मजदूरों में 17 की वापसी शनिवार को रही है। जबकि दी अन्य मजदूरों की वतन वापसी आगामी 26 अगस्त को होगी। आगामी 26 अगस्त को जिन मजदूरों की वतन वापसी होगी उन्मर हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकी के फूलचंद मुर्मू और बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के पोखरिया के बबलू सोरेन शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें