बुधवार, 2 जुलाई 2025

महिला व बच्चे को बंधक बना साढ़े तीन रुपये मूल्य के जेवरात नगदी और कीमती बर्तन ले भागे अपराधी

गिरिडीह(Giridih)। हथियार का भय दिखा घर की महिला और बच्चे को बंधक बना अपराधियों ने लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामला गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखण्ड क्षेत्र के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के केनारी गांव की है।  


अपराधियों ने मंगलवार की देर रात परिवार की महिला व बच्चे को बंधक बना कर घर मे रखे सोना व चांदी के गहने, कांसा व पीतल के कीमती बर्तन के साथ नगदी समेत कुल 3 लाख 50 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया।


घटना के सम्बन्ध में गृह स्वामी ने बताया कि वह महदेइया गांव स्थित अपनी मौसी के घर पुजा में शामिल होने गए थे।  घर मे उनकी पत्नी व बच्चे थे। इसी दौरान देर रात पांच की संख्या में अपराधी उनके घर के सीढी दरवाजा के कुंडी के जगह दिवाल तोडकर घर में घुस आये और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। वहीं पीड़िता लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि पांच की संख्या में अपराधी हरवे हथियार से लैश हो रात्रि लगभग 12:30 बजे घर मे दाखिल हुए और उन्हें तथा उनके पुत्र को अपने कब्जे में लिया। फिर पूरे घर को खँगालने लगे और आलमारी को तोड़ उसमे रखे जेवरात व नगदी तथा एक बड़ा ट्रंक को तोड़ उसमे रखे सभी कांसा व पीतल का सामान निकाल लिया। इस दौरान अपराधियों ने उन्हें तथा उनके पुत्र शोर मचाने पर जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि अपराधियों ने सभी सामान लेकर छत के रास्ते से ही वापस भाग गये।


कहा कि घटना के बाद उन्होंने घटना की सूचना तराटांड़ थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देर रात लगभग 2 बजे पुलिस घटनास्थल पहुंची और पूरी घटनाक्रम से अवगत हो जांच पड़ताल में जुट गई है। इधर, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें