बुधवार, 2 जुलाई 2025

डुमरी में डायरिया का भीषण प्रकोप, आक्रांत हैं एक ही गांव के 40-50 लोग, तीन गम्भीर

गिरिडीह(Giridih)। जिले के डुमरी प्रखंड में बरसात का मौसम शुरू होते ही डायरिया रोग ने अपना फन फैला लिया है। जिसके आगोश में प्रखण्ड का कुशमाकुरा गाँव पूरी तरह समा गया है। गांव के लगभग 40- 50 की संख्या में ग्रामीण इस रोग की चपेट में हैं। जिनमें 3 की हालत काफी गंभीर बताई गयी है। जिन्हें गिरिडीह सदर में भर्ती कराया गया है।


स्थानीय ग्रामीणों की माने तो पूरे गांव में डायरिया विकराल रूप धारण कर लिया है। एक पूरे मोहल्ले में अचानक डायरिया फैल जाने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है।


ग्रामीणों ने बताया कि जिन तीन लोगों की स्थिति गम्भीर है उन्हें मंगलवार शाम से ही उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हुई। प्राथमिक स्तर पर उनका इलाज कराने के बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। बुधवार सुबह तक उनकी हालात और बिगड़ गयी। आनन-फानन में गंभीर रूप से बीमार तीनों मरीजों को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें