घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को आर्यन अपने दोस्तों के साथ डोभा में नहाने गया था। नहाने के क्रम में उसका पैर फिसल गया। जिसर वह गहरे पानी में समा गया और डूबने लगा। आर्यन को डूबता देख सभी बच्चे डर कर अपने घर भाग आये और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। खबर सुन सभी बच्चों के परिजन तुरन्त डोभा के समीप पहुंचे और डोभा में डूब कर आर्यन की तलाश करने लगे। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आर्यन को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
आर्यन की मौत की खबर पूरे गांव में फैल गयी। काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चे घटना स्थल पर जूट गये। वहीं आर्यन का शव देख उसके परिजनों की दहाड़ से पूरे गांव में मातम पसर गया। बता दें कि आर्यन अपने माता पिता के तीन संतानों में इकलौता पुत्र था।
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सदल-बल गांव पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा दिया। इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें