गिरिडीह(Giridih)। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये। इस दौरान अपराधियों ने सीएसपी संचालक के साथ मारपीट भी किया, जिससे सीएसपी संचालक घायल है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार यादव सदल-बल घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार धरगुल्ली पंचायत सचिवालय में कार्यरत सीएसपी संचालक संतोष कुमार अटका स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से रुपये निकाल मंगलवार की शाम बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मुंडरो-धरगुल्ली ग्रामीण सड़क पर दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार के बल पर उनके साथ मारपीट कर उनकी मोबाइल फोन और बाइक की चाभी और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। लूट की घटना को अंजाम दे अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना के बाद उस सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों राहगीरों ने जब सीएसपी संचालक को घायलावस्था में देखा तो उन्हें उठाकर उनके घर पहुंचाया।
थाना प्रभारी विनय कुमार यादव घायल सीएसपी संचालक से मुलाकात की। उन्होंने घटना की जानकारी लेने के उपरांत बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। कहा कि सीएसपी संचालक ने इतनी बड़ी राशि लेकर निकलने से पूर्व पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। जबकि सभी सीएसपी संचालकों को पहले से निर्देशित किया गया है कि अधिक नकदी ले जाते समय पुलिस को सूचित करें ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके। उन्होंने कहा कि हालांकि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें