गुरुवार, 1 मई 2025

बाइक चालक युवक की बीच सड़क पर स्टंटबाजी ने ली, एक किसान की जान

जमशेदपुर (Jharkhand)। पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार अपाचे बाइक ने सामने से आ रही मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड चालक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे बेलटांड़-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर जाल्ला गांव के पास चिड़का घर के समीप हुई।  मृतक की पहचान जाल्ला निवासी 55 वर्षीय किसान तरणी महतो के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल अपाचे बाइक चलक 28 वर्षीय युवक आगुईडांगरा  निवासी हरिपद सिंह हैं। 


घटना के सम्बंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिपद सिंह बेलटांड़ चौक से ही बाइक पर स्टंटबाजी करता अपने घर लौट रहा था। जाल्ला गांव में एक टर्निंग प्वाइंट पर उसने अपना नियंत्रण खो दिया और सब्जी बेचने  मानगो बाजार मोपेड से जा रहे किसान तरणी महतो की मोपेड को जोरदार टक्कर मार दिया। आमने सामने की हुई टक्कर में दोनों ही वाहन सवार दूर सड़क पर जा गिरे। 


हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। वहीं घटना की सूचना पाकर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, मुखिया कानूराम बेसरा और मिलन दास मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तुरंत माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। 


जहां चिकित्सकों ने तरणी महतो को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरिपद सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे एमजीएम अस्पताल रेफर किया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर नाराजगी जताई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें