छात्रों के बौद्धिक विकास एवं क्षमता संवर्द्धन के उद्देश्य से शुरू हुआ आयोजन
गिरिडीह(Giridih)। स्कॉलर बीएड कॉलेज में छात्रों के बौद्धिक विकास, सकारात्मक चिंतन एवं सृजनात्मक क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से पांच दिवसीय लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया। यह लेक्चर सीरीज शनिवार 1 मार्च से प्रारम्भ होकर आगामी 5 मार्च तक चलेगा।
इस लेक्चर सीरीज का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन के प्रोफेसर डॉ मृत्युंजय प्रसाद, स्कॉलर बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला एवं डीएलएड प्रभारी डॉ हरदीप कौर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज ने कहा कि नकारात्मकता हमेशा भावी होता है, इसे दबाकर सकारात्मक भाव को ऊपर लाना है तभी दुर्लभ से दुर्लभ मंजिल भी प्राप्त हो सकती है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप भावी शिक्षक हैं। समाज में आपकी क्या भूमिका है इसे पहचाने और निरंतर आगे बढते रहें। वहीं मुख्य वक्ता डॉ मृत्युंजय प्रसाद ने कहा कि सकारात्मक शिक्षण राष्ट्र को ऊर्जा प्रदान करता है।यदि शिक्षण सकारात्मक नहीं है तो, वैसे शिक्षण की क्या आवश्यकता है। उन्होंने सामूहिकता पर जोर देते हुए कहा हम साथ साथ रहेंगे तो देश सशक्त होगा।
इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका विचार संस्थान को एक प्रकाश दिखायेगा। समाज के उत्थान की दिशा में छात्रो के लिये पथ-प्रदर्शक बनेगा। उन्होंने लक्ष्य प्राप्ति के लिये प्रशिक्षुओं के अपने सम्बोधन के माध्यम से प्रेरित किया। वहीं मौके पर डीएलएड प्रभारी डॉ हरदीप कौर ने प्रशिक्षुओं को आचरण व व्यवहार को सुदृढ बनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन आशीष राज व डॉ संतोष कुमार चौधरी ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतोष कुमार चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम के समन्वयक आशीष राज, डॉ संतोष कुमार चौधरी व डॉ राजेंद्र प्रसाद थे। कार्यक्रम डॉ सुधांशु शेखर जमैयार, रंजीत कुमार, स्मिता कुमारी समेत सभी सहायक प्राध्यापकगण व सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षु छात्र छात्रा शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें