गिरिडीह(Giridih)। केंद्र सरकार कृषि विकास और उत्पादकता को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्धता है। कृषि को दस प्रमुख विकासात्मक क्षेत्रों में शामिल किया है। यह भारत की आर्थिक प्रगति को गति देने वाला एक महत्वपूर्ण इंजन है। केंद्रीय बजट 2025-26 घोषणाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए शनिवार को "कृषि और ग्रामीण समृद्धि पर बजट के बाद एक वेबिनार" का आयोजन किया गया।
कृषि और किसान कल्याण विभाग के विभिन्न विभागों के सचिवों की अध्यक्षता में आयोजित इस वेविनार कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया। वेविनार में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ-साथ आरबीआई (RBI), नाबार्ड (NABARD), अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एससीबी-SCB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी-RRB), राज्य सहकारी और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एसटीसीबी और डीसीसीबी SICB and DCCB), राज्य स्तरीय बैंकर्स समितियां (एसएलबीसी- SLBC), कृषि विकास केंद्र (केवीके-KVK) और देश के कोने-कोने से आए किसान प्रतिभागी शामिल हुए।
गिरिडीह में भी इस वेबिनार का आयोजन शहर की उपनगरी पचम्बा के कल्याणडीह में आयोजित किया गया जिसमें कृषि, नाबार्डसमेत विभिन्न विभागों से जुड़े पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के अधिकारी व काफी संख्या में किसान भाई शामिल हुए। इस दौरान वेविनार में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना और काफी जानकारी प्राप्त किया। वेविनार के दौरान कृषकों के हित से जुड़े कई बातें प्रधानमंत्री ने बताया। जिसे सुन किसान भाई काफी लाभान्वित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें