सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

उपायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरूआत

जिले के 17,96,517 व्यक्तियों को दवा खिलाने का रखा गया है लक्ष्य : उपायुक्त



गिरिडीह।  फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि गिरिडीह के बगोदर जमुआ, पीरटॉड एवं देवरी को छोड़कर अन्य सभी प्रखण्डों में एमडीए कार्यक्रम आज से शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के कुल 17,96,517 व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला, गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा का सेवन नहीं करना है। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। 



उन्होंने बताया कि आज सभी आगंनबाडी केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर DEC एवं Albendazole की एकल खुराक खिलाई जाएगी। जिले में कुल 1755 बूथ चिन्हित किये गए है जिसमें कुल 3510 दवा प्रशासक दवा सेवन करवाने हेतु कार्य करेंगे। प्रखण्ड स्तर पर 342 एवं जिला स्तर से पर्यवेक्षकों द्वारा पर्यवेक्षण कार्य किया जायेगा।


वहीं 11 फरवरी से आगामी 25 फरवरी तक प्रशिक्षित सहिया, सेविका एवं भोलेन्टेयर वर्कर द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। बताया कि अनुषांगी प्रभाव (Side effect) से निपटने के लिए जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर आरआटी टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने आमजनों से फाइलेरिया की दवा लेने की अपील की।


मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस पी मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला भीबीडी पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डीपीएम, एनएचएम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें