गिरिडीह(Giridih)। सदर प्रखंड के जीतपुर पंचायत सचिवालय में सोमवार को कैम्प आयोजित कर वैसे रैयतों के जमीन के कागजात लिया गया। जिनकी जमीन फोरलेन रिंगरोड निर्माण में सरकार की ओर से अधिग्रहण किया जाना है।
मुखिया बीरबल मंडल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना फोरलेन रिंगरोड का निर्माण होना है। जिसका रोड मैप तैयार हो चुका है और जमीन अधिग्रहण का काम भी लगभग शुरू हो चुका है। यह रिंगरोड गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ में स्थित जोड़ा पहाड़ी के समीप से बारहमोरिया पंचायत के चेपो, गपई, गुजियाडीह, मंडाटांड़ आदि इलाके से होकर जीतपुर पंचायत के पहाड़पुर, जीतपुर, करमाटांड़ आदि गांवों के बड़कीटांड़, कोरवाटांड़, बारासिंघा, मनियामाड़ी, जगमनडीह आदि टोले से होकर गुजरेगी और बेंगाबाद प्रखण्ड के महुआर स्थित एनएच में जाकर मिलेगी।
इस फोरलेन रिंगरोड के निर्माण में जीतपुर पंचायत के पहाड़पुर, जीतपुर, करमाटांड़ आदि गांव के जिन रैयतों की जमीन सरकार द्वारा अधिग्रहण की जानी है। उनका मुआवजा ससमय मिले इस उद्देश्य से मुखिया बीरबल मंडल के अगुवाई में पंचायत सचिवालय में सोमवार को कैम्प का आयोजन कर उन रैयतों के जमीन सम्बन्धी कागजात जमा लिया गया। ताकि अंचल कार्यालय से रैयतों को एलपीसी एवं वंशावली निर्गत किया जा सके। जिसके आधार पर सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन का मुआवजा ससमय वास्तविक रैयत को भुगतान किया जा सके।
इस कैम्प में राजस्व कर्मचारी नेहा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित होकर सभी रैयतों के जमीन के कागजात समेत अन्य दस्तावेज जमा लिया। जिसमें पहाड़पुर के 55 और जीतपुर गांव के 56 रैयतों ने अपने जमीन सम्बन्धी कागजात जमा किया। राजस्व कर्मचारी नेहा कुमारी ने बताया कि करमाटांड़ गांव के रैयतों को अभी नोटिस नहीं किया गया है। उन्हें बाद में नोटिस कर उनसे भी कागजात जमा लिया जायेगा।
आज के इस कैम्प में मुखिया बीरबल मंडल, राजस्व कर्मचारी नेहा कुमारी के अलावे उप मुखिया सुनीता बेसरा,वार्ड सदस्य सरिता सोरेन, सोना लाल मुर्मू के अलावे बृजेश कुमार गोपालक, बिरजू गोप, मुबारक अंसारी, अनवर अंसारी, सब्बा मुर्मू, नईम अंसारी, ढुनु मुर्मू, बबलू हांसदा, ललिता देवी, गुड़िया रानी समेत काफी संख्या में लाभुक रैयत उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें