सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

नाबालिग बच्ची का अपहरण व हत्या मामले के पुरुष व महिला अभियुक्त गिरफ्तार

देवरी की नाबालिग बच्ची का हुआ था अपहरण, देवघर के चितोलोढिया गांव में झाड़ियों से बरामद हुई बच्ची का शव


गिरिडीह(Giridih)। पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए  नाबालिग बच्ची का अपहरण कर हत्या किया और शव को छिपाने के उद्देश्य से देवघर जिले के चितोलोढिया गांव में झाड़ी में फेक दिया। इस मामले में गिरिडीह पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिता देवी पति अयोध्या तूरी ग्राम चतरो तुरिया टोला थाना देवरी एवं राजकुमार हाजरा पिता स्व० पोखन हाजरा ग्राम पुरनी गाडियां थाना देवरी शामिल हैं। जिनके पास से पुलिस ने घटना में संलिप्त ग्लैमर मोटरसाइकिल एवं 02 मोबाइल फोन को जप्त किया है। उक्त जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि दोनो गिरफ्तार अभियुक्तों को आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


एसपी ने बताया कि जिले के देवरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चतरो तुरिया टोला की एक नाबालिग बच्ची के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आलोक में देवरी थाना कांड संख्या 08/2025 दिनांक 31.01. 2025 में धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में 03 फरवरी को देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढिया गाँव में एक बच्ची की लावारिश शव पाई गई। जिसकी पहचान देवरी थाना क्षेत्र से गायब हुई बच्ची के रूप में की गई। 


गायब बच्ची की लाश दूसरे जिले से बरामद होने पर पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह ने कांड के त्वरित उद्दभेदन एवं अनुसंधान हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के नैतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया। एसआईटी टीम ने तकनिकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर गुजरात के सुरत शहर में छापामारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछ ताछ किया। जिसमें अभियुक्त द्वारा इस हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया। 


अपने स्वीकारोक्ति बयान में गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार हाजरा पिता स्व० पोखन हाजरा ग्राम पुरनी गाडियां थाना देवरी जिला गिरिडीह ने बताया कि वह अपने सहयोगी अनिता देवी पति अयोध्या तूरी ग्राम चतरो तुरिया टोला थाना देवरी जिला गिरिडीह के साथ मिलकर नाबालिक बच्ची के घर से अपने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए  नाबालिग बच्ची का अपहरण कर हत्या किया और शव को छिपाने के उद्देश्य से देवघर जिले के चितोलोढिया गांव में झाड़ी में फेक दिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार हाजरा के विरुद्ध पूर्व से भी देवरी थाना में इस कांड के अलावा 06 कांड दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें