गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

नशा मुक्त भारत अभियान का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

कार्यशाला के दौरान नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर कलाकारों ने किया लोगों को जागरूक

गिरिडीह (Giridih)। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को शहर के एक होटल में नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डुमरी एवं गिरिडीह सदर समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 


मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि गिरिडीह को नशामुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। ताकि गिरिडीह वासियों को जागरूक कर उन्हें नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके। कहा कि नशा से न सिर्फ एक व्यक्ति बल्कि उसका पूरा परिवार प्रभावित होता हैं। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों को नशा मुक्ति अभियान में जुड़ने और अभियान में सफल बनाने की अपील की। वहीं उन्होंने डायन प्रथा, भ्रूण हत्या, महिला उत्पीड़न जैसी सामाजिक कुरीतियों को भी समाज से पूर्ण रूप से खत्म करने की दिशा में सबों से सहयोग की अपील की। 


कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति और डायन प्रथा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसमे नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से अंधविश्वास, डायन प्रथा और नशा का सेवन से कैसे परिवार उजड़ता है उसे प्रदर्शित कर लोगों को इसके खिलाफ जागरूक किया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी, डीसीपीयू यूनिट के अधिकारी, सभी सुपरवाइजर, सेविका, सहायिका आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें