गिरिडीह(Giridih)। जिले के बेंगाबाद प्रखंड की सोनबाद पंचायत के महदैया गांव में आरईओ की ओर से बन रही है पीसीसी सड़क। सड़क की ढलाई में अनिमियतता का आरोप लगा स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर विरोध किया और निर्माण कार्य बंद करा दिया। वहीं ग्रामीणों ने विभाग से मामले की जांच कर मजबूत सड़क बनाने व संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि आरईओ विभाग द्वारा एनएच 114 ए के महदैया मोड़ से गादी तक सड़क मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। उस पीसीसी सड़क की ढलाई में संवेदक अपनी मनमानी कर रहा है। ढलाई में सीमेंट की मात्रा कम दी जा रही है, और सीमेंट के बदले उसमे क्रशर से निकलने वाली डस्ट मिलाई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों पूर्व वार्ड सदस्य रवि कोल्ह, रोहित मंडल, सोनू मंडल, पप्पू मंडल, होरील कोल्ह, बुलाकी मंडल, अनिल मंडल, सितो मंडल, दामोदर मंडल का आरोप है कि इस प्रकार के मिलावटी ढलाई होने से सड़क की गुणवत्ता खराब हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक से जब कार्य में सुधार करने को कहा गया तो वह केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। जिससे ग्रामीण भड़क गए और काम को रोक दिया। जेई फैयाज आलम से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि काम की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं करने का एसडीओ स्पष्ट निर्देश है। उसके बाद भी यदि संवेदक गलत कर रहा है, तो निर्माण कार्य की जांच कर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें