गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

इंटक के गिरिडीह अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा बनाये गये सीसीएल रीजनल समिति के सचिव

गिरिडीह (Giridih)। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक)के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे ने गिरिडीह एरिया इंटक अध्यक्ष सह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव ऋषिकेश मिश्रा को सीसीएल रीजनल समिति का सचिव मनोनीत किया है। इस बाबत राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे ने सीसीएल सीएमडी को पत्र प्रेषित कर इसकी सूचना दे दी है।


बता दें की इंटक के केंद्रीय अध्यक्ष ने सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में बीते 15 फरवरी को सम्पन्न हुए संगठन के 74वें स्थापना दिवस के अवसर पर इंटक के गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र के सात पदाधिकारियों को सीसीएल रीजनल समिति में स्थान दिया है। क्षेत्रीय जिलाध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा के अलावे जिन पदाधिकारियों को रीजनल समिति में स्थान मिला है, उनमें क्षेत्रीय सचिव अजीत कुमार, क्षत्रिय उपाध्यक्ष रमेश कुमार झा, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव मो सरफराज अंसारी, सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के अध्यक्ष मो इकबाल अंसारी, क़बरीबाद शाखा के अध्यक्ष प्रकाश मंडल एवं सचिव राहुल विश्वकर्मा शामिल हैं।


गिरिडीह इंटक के पदाधिकारियों को सीसीएल रीजनल समिति में शामिल होने पर इंटक के प्रदेश सचिव सह कांग्रेस नेता दीपक महेश्वरी, असंगठित इंटक के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मनोज दास, सुरेश राय, पवन ठाकुर, फिरोज अंसारी, फैयाज अंसारी, सुरेश तूरी, अशोक दास, मुकेश दास, धनराज दास, राहुल राय, दिलीप राणा, प्रकाश दास, गौतम चौधरी, देवानंद तुरी, लड्डू अंसारी, सुरेंद्र साव, मुकेश दास, ओपन कास्ट यूनिट के सितम्बर मंडल, भानु मंडल, मोहम्मद अख्तर, दिलीप राणा, टार्जन तुरी, मुकेश दास, दानिश, फिरोज, फैयाज अंसारी, नोकलाल दास समेत कई लोगों ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें