गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

खंडोली पर्यटन स्थल में लगाया गया रक्तदान शिविर, 22 यूनिट रक्त हुआ संग्रह

गिरिडीह(Giridih)। सामाजिक संगठन एकता मंच और इनर व्हील क्लब गिरिडीह के संयुक्त तत्वावधान में खंडोली पर्यटन स्थल में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 22 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया गया। 


इस रक्त दान शिविर उद्घाटन के एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, मधवाडीह मुखिया मो सद्दीक अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में  गिरिडीह ब्लड बैंक के डॉ सोहेल, डॉ तारक नारायण देव, एएनएम सरिता सिन्हा, लैब टेक्निशियन रंजीत कुमार, मो एजाज आदि उपस्थित थे।


इसके पूर्व गुरुवार सुबह में रन फोर ब्लड कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे लगभग 150 लोगों ने खंडोली मोड़ से खंडोली पर्यटन स्थल तक दौड़ लगाया और लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें