सोमवार, 6 जनवरी 2025

शर्मनाक : चाची ने अपने ही भतीजे से रचा ली शादी, हक्का बक्का हैं परिवार के लोग

लड़के की माँ ने थाने में आवेदन दे लगायी है न्याय की गुहार


हजारीबाग (Hazaribagh)। चाची और भतीजे के बीच इश्क इस तरह परवान चढ़ा कि प्रेमी जोड़े ने पवित्र रिश्ते को दागदार करते हुए विवाह रचा लिया. घटना झारखण्ड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव की है. अब इस शादी से पूरे गांव समाज के लोगों के साथ परिवार के लोग भी हक्का बक्का है। 

पुत्र को बहका रिश्ते की चाची ने कर ली शादी

लड़के की मां मानतो देवी पति सतेंद्र तुरी ने इस मामले को लेकर इचाक थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. लड़के की माँ ने थाने को दिये आवेदन में लिखा है, कि- गुड़िया देवी पति स्व तालेश्वर तुरी (उम्र करीब 35 वर्ष) जो रिश्ते में मेरे बेटे अनिल तुरी की चाची लगती है. उसने मेरे बेटे अनिल तुरी को बहला फुसलाकर 2- 4 दिन पूर्व शादी कर ली.  इस बारे में जब मुझे जानकारी हुई तो मैं अपने बेटे से मिलने गयी तो गुड़िया देवी मुझे मेरे बेटे से मिलने नहीं दी. बोली कि- तुम्हें उससे मिलने नही देंगे. आवेदन में उन्होंने यह भी लिखा है कि गांव-समाज के लोगों को जब इस शादी की जानकारी हुई तो सभी ने इस शादी को मानने से इनकार कर दिया. मैं भी इस अवैध रिश्ते को नहीं मान रही हूं.


पुत्र को छीन अब झूठा केश में फंसाने का प्रयास

आवेदन में मानतो देवी बताया है कि- मेरे पति बुजुर्ग हैं बांस का डाला टोकरी बनाकर किसी तरह गुजारा करते हैं. मेरा बेटा ही हमारे बुढ़ापे का सहारा है. जिसे गुड़िया देवी ने शादी कर हमलोगों से छीन लिया है. हमलोगों के पास आने नहीं दे रही है. उल्टा गुड़िया देवी ने मेरे मामा ससुर मदन तुरी, मामी सास सुमा देवी, देवर चेतलाल तुरी, मेरी बेटी प्रिया देवी, बसंती देवी, छोटी तुरी वगैरह सभी लोगों पर मारपीट का आरोप लगाकर हम लोगों को फंसाने का झूठा प्रयास कर रही है.  उन्होंने बताया कि इस शादी को करवाने में मंगरी देवी और बतिसिया दोनों ने इसका साथ दिया है. उन्होंने पुलिस से गुड़िया देवी पर कार्रवाई करने का आग्रह की है. 


नवब्याहता पत्नी के साथ गृह प्रवेश कराने की गुहार

वहीं दूसरी ओर मानतो देवी पति सतेंद्र तुरी के पुत्र अनिल तुरी ने भी थाना में एक आवेदन देकर घर मे प्रवेश कराने का आग्रह किया है. उसने आवेदन में लिखा है वह बालिग है और अपनी पसंद की लड़की से शादी किया है. लेकिन मुझे और मेरी नवविवाहिता पत्नी को मेरे परिवार के लोग घर मे प्रवेश नहीं करने दे रहे है. कृपया मुझे और मेरी नव ब्याहता पत्नी को गृह प्रवेश कराने की कृपा करें.



समाज की गरिमा तार- तार : मुखिया प्रतिनिधि

वहीं इस घटना के सम्बंध में मुखिया प्रतिनिधि ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक है. ऐसा होने से समाज की गरिमा तार- तार होती है. रिश्ते की चाची पर बहकाने का आरोप लगा युवक की मां द्वारा इचाक थाना में दिए आवेदन देने मामले को पुलिस काफी गम्भीरता से ली है और मामले की जांच पड़ताल कर अग्रेतर कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें