सोमवार, 6 जनवरी 2025

चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी हुई ब्लास्ट, हादसे में 11 वर्षीया बच्ची की मौत

रतलाम (Ratlam)। मध्य प्रदेश के रतलाम में ई-स्कूटी में विस्फोट होने से एक परिवार के लिए  ई-स्कूटी मातम का सबब बन गयी. घटना में एक 11 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. जबकि दो लोग झुलस गए. यह घटना बीती रात पीएनटी कॉलोनी के लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में घटित हुई. 


बताया गया कि घर के कमरे में ही ई स्कूटी को चार्ज पर लगाकर परिवार के लोग सो गये. देर रात करीब 2:30 बजे बाइक में जोरदार विस्फोट हुआ. हादसे में पूरे घर में आग लग गई. विस्फोट की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे. और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस हादसे में घर में सो रही एक 11 वर्षीय बालिका की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं घर के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. अनन फानन में दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 



बड़ौदा से नानी के घर आई थी बच्ची

जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय मासूम बालिका अंतरा चौधरी बड़ौदा से अपने नाना-नानी के घर रतलाम आई थी. आज उसे अपने घर वापस जाना था लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट होने से घर में लगी आग ने मासूम की जान ले ली. इस हदसे में दम घुटने से अंतरा की मौत हो गई. जबकि नानी भगवती मोरे और 12 वर्षीय लावण्या घायल हो गई.घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सारी वस्तु स्थिति से अवगत हो मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु रतलाम के मेडिकल अस्पताल भिजवा आगे की कार्रवाई में जुट गई है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें