सोमवार, 6 जनवरी 2025

एनएच-19 पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर, एक ट्रक का चालक गम्भीर, दूसरा फरार

गिरिडीह (Giridih)। जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। धटना एनएच-19 पर रांगामाटी के समीप की है। बताया गया कि आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाले ट्रक का ड्राइवर केबिन में फंस गया। 


घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों व अन्य गाड़ी चालकों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया और तत्काल उसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।


 वहीं हादसे के बाद आगे वाला ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जबकि पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने ले गयी। वहीं इस घटना के कारण हाइवे पर करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें