मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

गौसिया जनरल कमेटी ने चिचाकी स्टेशन में चार ट्रेन के ठहराव हेतु रेल प्रबंधक को सौंपा मांग पत्र

गिरिडीह (GIRIDIH)। गौसिया जेनरल कमिटि का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को धनबाद रेल प्रबन्धक कमल किशोर सिन्हा से मुलाकात किया। इस दौरान कमिटी के सदस्यों ने धनबाद रेल मंडल अन्तर्गत चिचाकी रेलवे स्टेशन में उर्स मेला के मौके पर अस्थायी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव सुनिश्चित कर‌ाने सम्बन्धी एक मांग पत्र उन्हें सौंपा। 

सौंपे गये मांग पत्र में गौसिया जेनरल कमिटि के प्रतिनिधियों ने आगामी 20 जनवरी 2025 से 20 अप्रैल 2025 तक से श्रद्धालुओं (जायरीनों की सुविधा के लिए हाजीपुर जोन के धनबाद डीवीजन के चिचाकी में 1)हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस अप एव डाऊन, 2)धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलज एसप्रेस (आप एंड डाऊन), 3)राँची पटना जन शाळाब्दी एक्स्प्रेस (आप एंड डाऊ) एवं 4) मुंबई हावडा मेल एक्सप्रेस (अप एंड अऊन) चार मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की अस्थायी रूप से परिचालन व ठहराव की मांग की। 


प्रतिनिधि मंडल में गौसिया जेनरल कमिटि के चैयरमेन सह चिरूवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रफीक अंसारी, खजांची गुलाम ख्वाजा, वार्ड सदस्य अह‌मद अंसारी, गुलाम मुर्तजा, जुनैद अहमद, उस्मान अंसारी, मास्टर आली, मौलाना सलीमुउदीन अंसारी शामिल थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें