मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

7वां पार्श्वनाथ महोत्सव हर्षोल्लास सम्पन्न, शामिल हुई जमुआ विधायक डॉ मंजू

गिरिडीह( GIRIDIH)। अहिंसा की नगरी गिरिडीह में पार्श्वनाथ महोत्सव का 7वां  वार्षिक आयोजन हर्षोल्लास सम्पन्न हुआ। पीआईयू ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाशीष व विशिष्ट अतिथि के रूप में उदय शंकर उपाध्याय व रविंद्र विद्यार्थी मौजूद थे।


              
भारत की लोक शिक्षा, साहित्य, सांस्कृतिक, परंपरा और विरासत को समृद्ध करने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव के ऑनलाइन कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों के साहित्यकार शिक्षाविद, कलाकार, शोध कर्ता, संगीतज्ञ, भारी संख्या में शामिल हुए। 



कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ मंजू ने कहा कि इस महोत्सव के 2018 के झंडा मैदान में आयोजित प्रथम आयोजन में भी मुझे उपस्थित रहने का अवसर मुझें प्राप्त हुआ था। पुनः आज 7वें वार्षिक समारोह में शामिल हुई हूँ। कहा कि इस महोत्सव के जरिये एक नये युग का सूत्रपात किया जा रहा है। जो काफी सराहनीय है। वहीं कार्यक्रम को आगत सभी अतिथियो ने भी सम्बोधित किया।



कार्यक्रम के दौरान विशाल पंडित के संचालन में धनबाद की पूर्णिमा सुमन, गिरिडीह के उदय शंकर उपाध्याय, नेतलाल यादव , अनंत ज्ञान, विशाल पंडित, प्रदीप गुप्ता, हरी प्रसाद सिंह, रवि विद्यार्थी, सुरेश वर्मा, अजय आदि ने अपनी अपनी कविता प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें