मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

फर्जी अधिकारी बन साइबर ठगी करने वाले चार साइबर शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह (GIRIDIH)।  फर्जी अधिकारी बन लोगों को ठगने वाले चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनपुर जंगल में छापेमारी कर इन चारों को आमलोगों के साथ साइबर ठगी करते रंगे हाथों दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में अहिल्यापुर के पंडरिया निवासी अफजल अंसारी, मो. समीम, गांडेय के घाटकुल निवासी मो. मनीर अंसारी और रयूफ अंसारी शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन और 20 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। यह जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दी। 



साइबर डीएसपी खान ने बताया कि एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनपुर जंगल में छिपकर कुछ साइबर अपराधी लोगों के साथ साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बताया कि एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन कर तुरंत कार्रवाई कर जंगल मे छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार किया गया। ये अपराधी कोरियर कंपनियों की वेबसाइट पर फर्जी नंबर डालकर और एयरटेल पेमेंट बैंक के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगते थे। 




उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अफजल  पिछले 10 साल से साइबर अपराध से जुड़ा है। अफजल कुरियर सर्विस की सेवा से जुड़ा है और गूगल पर अपने दर्जनाधिक फर्जी मोबाइल नंबर को पंच कर दिया है। जिसके जरिये वह ठगी की घटना को अंजाम देता है।

डीएसपी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति कुरियर से कोई समान ऑर्डर मंगाता है और पसंद नहीं आने पर उसे रिटर्न करने हेतु कॉल करने पर गूगल में पंच इनके मोबाइल पर कॉल लगता है। अफजल अपने गिरोह के साथ कॉल रिसीव कर डिलीवरी रिटर्न करने के बहाने उनके सीक्रेट जानकारी लेकर कुछ ही सेकंड में कॉल करने वाले का बैंक खाता खाली कर देता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें