गिरिडीह (GIRIDIH)। नए वर्ष 2025 के स्वागत की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। पिकनिक स्पॉट, मंदिर, होटल, रेस्टोरेंट में नववर्ष के स्वागत को लेकर तैयारी जोरों पर है। नूतन वर्ष का आगाज अधिकतर लोग मंदिरों में मत्था टेककर करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसे लेकर दुखिया महादेव मंदिर, खंडोली पार्क, उसरी फॉल, विश्वनाथ मंदिर, नर्मदाधाम मन्दिर, हरिहर धाम मन्दिर, खरगडीहा स्थित जलीय सूर्यमन्दिर, झारखंडी धाम मन्दिर समेत विभिन्न प्रखंडों में स्थित मन्दिर पिकनिक स्थल को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी चल रही है।
इधर नववर्ष को देखते हुए नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खंडोली पहुंचे और वहां आने वाले सैलानियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इस बाबत सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर मंत्री ने वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया। ताकि प्रकृति का आनंद लेने खंडोली पहुंचने वाले सैलानियों को किसी भी प्रकार की असुविधा बाल न हो।
मौके पर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पिकनिक स्पॉट पर जुटने वाले भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। ताकि मोबाइल छिनतई, चैन छिनतई आदि किसी प्रकार की कोई घटना न हो। सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। शराब पीकर गाड़ी से आने वालों की जांच के लिए मोबलाइजर मशीन से जांच की जाएगी। खंडोली पर्यटन में सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए चंदन कुमार को मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। मौके पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी शैलेश कुमार, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह,खंडोली पर्यटन के संचालक प्रमोद कुमार समेत कई लोग शामिल थे।
युवाओं में है जबरदस्त उत्साह :
नए साल को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। नूतन वर्ष 2025 के स्वागत की तैयारी के लिए एक तरफ युवा और बच्चे जहां पार्कों और पिकनिक स्पॉट पर जाने की योजना बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ घर के बुजुर्ग एवं बड़े सदस्य मंदिरों में मत्था टेककर नववर्ष की शुरुआत करने की योजना बनाने में जुटे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें