सोमवार, 23 दिसंबर 2024

किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने की बड़ी पहल

सात किन्नरों को दिया गया पहचान पत्र, इससे उन्हें मिलेगा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ

धनबाद (DHANBAD)। धनबाद जिला प्रशासन ने किन्नर समाज को मुख्य धारा में जोड़ते हुए सात किन्नरों को पहचान पत्र दिया। महिला बाल विकास विभाग की योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में इन्हें पहचान पत्र दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त माधवी मिश्रा और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर भी मौजूद थीं।

उपायुक्त ने बताया कि पहचान पत्र मिल जाने के बाद अब किन्नरों को व्यक्तिगत पहचान के साथ मुख्यधारा में साझेदारी सुनिश्चित हो सकेगी। उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा।


उपायुक्त ने कहा कि धनबाद जिला में अब तक कुल 13 ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र निर्गत किया गया है। भविष्य में भी अर्हताधारी को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें