चतरा (CHATRA)। जिले के कुन्दा थाना क्षेत्र के बामी जंगल से युवक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। बताया जाता है कि बामी जंगल में किसी का शरीर गड्ढे में दबा होने की सूचना पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस जंगल पहुंची और गड्ढे से दो बॉडी को बाहर निकाला। जिनमे एक युवक और एक युवती का बॉडी था। मृतक युवक की पहचान मेड़वाडीह गांव निवासी विकास यादव एवं युवती की पहचान आशा देवी के रूप में हुई।
बता दें कि बीते 13 दिसंबर से दोनों लापता थे। उनके लापता होने के बाद से ही पुलिस उनकी खोजबीन कर रही थी। युवक के परिजन व गांव वाले परेशान थे। शव को बरामद कर पुलिस उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन ने बताया कि बरामद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
इस बीच घटना को लेकर स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा अलग-अलग बातें कही जा रही है। कोई इस हत्या के पीछे का कारण अफीम की तस्करी बता रहा हैं। तो कोई इसे प्रेम प्रसंग में हत्या करार दे रहे हैं। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें