सोमवार, 23 दिसंबर 2024

जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति की कुचल कर ले ली जान

गिरिडीह (GIRIDIH)। जंगली हाथियों के झुंड ने जिले के डुमरी के अटकी गांव में उत्पात मचाते हुए एक आदिवासी को कुचल कर मार दिया। घटना सोमवार  अहले सुबह चार बजे बजे के आसपास की बतायी जाती है। इस दौरान झुंड में शामिल चार हाथियों ने मृतक के घर में रखे फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। घटना की सूचना मिलने पर अटकी पंचायत के मुखिया और मधुबन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।


जानकारी के अनुसार सोमवार अहले सुबह सभी ग्रामीण अपने घरों में सोये थे। इसी दौरान ग्रामीणों को गांव में हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनाई दी। जिससे ग्रामीण जाग गए और गांव में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान दो हाथी गांव के शिकरा मांझी के घर घुस गया और शिकरा मांझी के घर को तोड़ते हुए उसे भी पांव के नीचे कुचल डाला।  मृतक शिकरा की बहु अपने बच्चे को लेकर किसी तरह घर से भाग कर जान बचाई। इस दौरान हाथियों ने शिकरा के घर में रखे सारे अनाज को बर्बाद कर दिया। 

बताया गया कि अटकी गांव में शिकरा को कुचलने और फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों के झुंड ने आसपास के कई टोला में भी ग्रामीणों के खेत में तैयार फसलों को नुकसान पहुंचाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें