शनिवार, 8 अगस्त 2020

गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, पूर्वाहन 9 बजे होगा झंडोत्तोलन

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह होगा गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित
            पूर्वाह्न 09:00 बजे होगा झंडोत्तोलन


पदाधिकारियों संग उपायुक्त ने की बैठक, दिया नगरनिगम को महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई व माल्यार्पण सुनिश्चित करने का निर्देश


गिरिडीह :  74वां स्वतंत्रता दिवस जिले में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। इस बाबत समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय मुख्य समारोह गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित करने और पूर्वाह्न 09:00 में झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया।

 बैठक को सम्बोधित करते हुये उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में एक्सेस कंट्रोल का अनुपालन करते हुए भव्यता के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा। समारोह में सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग एवं सैनिटाइजेशन का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा। साथ ही कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अन्य एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।

 बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्टेडियम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा स्वतंत्रता दिवस परेड में शामिल होने वाले बटालियन एवं पलाटून को कल रविवार से मार्च पास्ट के लिए रिहर्सल शुरू करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की परेड में सीआरपीएफ, जिला बल, होमगार्ड, एनसीसी के प्लाटून भाग लेंगे। इस बार स्वतंत्रता दिवस परेड में स्कूली विद्यार्थियों को शामिल नहीं किया जाएगा। 

बैठक के दौरान सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों, कार्यालयों में कार्यालय प्रधान द्वारा झंडोत्तोलन करने तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर कोविड-19 के सुरक्षा मानक के अनुरूप स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कर झंडोत्तोलन करने का निर्देश दिया गया। ताकि झंडोत्तोलन के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु सुरक्षा की एहतियात सुनिश्चित की जा सके। 

झंडोत्तोलन समारोह में आने वाले सभी व्यक्तियों का होगा थर्मल स्कैनिंग : 

 उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि स्टेडियम में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों का जांच व थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा। तभी उन्हें अंदर आने की अनुमति दी जाएगी। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का अनुपालन तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा।  झंडोत्तोलन समारोह में मंच पर सामाजिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य होगा।  समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था हेतु लगाए जाने वाले कुर्सियों के बीच 2 गज की दूरी होगी, डबल सीटर सोफा नहीं रहेगा। गैलरी में बैठने वाले सभी व्यक्तियों के द्वारा भी मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी मानदंड का पालन अनिवार्य होगा।
उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति समारोह में भाग नहीं लेंगे।  


जिले में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा की होगी साफ सफाई :

बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर निगम को जिले में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई, माल्यार्पण, मुख्य समारोह स्थल तक जाने वाले सभी मार्गों एवं पूरे शहर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर प्रभात फेरी, फैंसी मैच, स्कूली बच्चों की सहभागिता से संबंधित सभी कार्यक्रम पर रोक रहेगी। सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, सैनिटाइजेशन आदि कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देश का सख्ती से अनुपालन करना अनिवार्य होगा। 

 बैठक में इनकी रही उपस्थिति

समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, आईएस प्रशिक्षु, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला स्थापना उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें