शनिवार, 8 अगस्त 2020

जमुआ में कोरोना विस्फोट, जमुआ चौक में तीन दिनों के लिये निषेधाज्ञा लागू

जमुआ में कोरोना विस्फोट, जमुआ चौक में तीन दिनों के लिये निषेधाज्ञा लागू
जमुआ/ गिरीडीह : जमुआ में एक साथ 48 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जमुआ चौक को अगले तीन दिनों तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। उक्त बातें खोरीमहुआ एसडीएम धीरेन्द कुमार ने शनिवार को जमुआ चौक में पत्रकारों से कहा। उन्होंने कहा कि जमुआ चौक में धारा 144 लागू किया गया है। 

मौके पर क्षेत्र भ्रमण कर गिरिडीह लौट रहे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उपस्थित पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि जहां जहां कोरोना पॉजिटिव निकला है उसे कंटमेंट जॉन बनाते हुवे शील कर दें। बाहरी लोगों का आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही जमुआ चौक को अगले तीन दिनों के लिए पूर्ण रूप से बंद करने का निर्देश दिए।

मौके पर बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी तरह के संस्थान पूर्ण रूप से बंद रहेगा। बताया कि जमुआ में 48 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है जिसमे एक व्यक्ति जमुआ चौक का है जिसे देखते हुये प्रशासन को यह फैसला लेना पड़ा।

पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ के निर्देश पर जमुआ चौक को बंद कर धारा 144 लगाया गया है। जिसका जमुआ वासियों को कड़ाई से अनुपालन करना है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हम सभी को नित्य मास्क एवं सेनिटाइजर का प्रयोग करना है। साथ ही दो ग़ज़ की दूरी का भी पालन करना है। थाना प्रभारी ने कहा कि आज शाम से जमुआ में धारा 144 लगा दिया गया है। जो इसका पालन नही करेंगे उसके साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

जमुआ प्रखंड में 48 कोरोना संक्रमित मरीजों में मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 6 स्वास्थ्यकर्मी, एलएनटी बिजली कम्पनी के 3 कर्मी, लताकी गांव के 15, चुंगलखार गांव के 19 एवं नीमाडीह, माधवा, तारा, एवं बदडीहा गांव के एक एक व्यक्ति संक्रमित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें