शनिवार, 8 अगस्त 2020

इस्लाहुल मुस्लेमीन ने मैट्रिक व इंटर के सफल छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

इस्लाहुल मुस्लेमीन ने मैट्रिक व इंटर के सफल छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ के खरगडीहा मदरसा में एक सादे समारोह में इस वर्ष सफल हुए करीब 50 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुफ्ती इजहार उल हक़ नोमानी ने कहा कि ये पहला पड़ाव है अगर जिंदगी अच्छे ओहदे और पोजीशन में जाना है तो मुकम्मल मेहनत करना होगा।  शिक्षा के स्तर पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर इंसान कुछ भी नहीं है। बिना शिक्षा के लोग अपने हक अधिकार को भी नहीं पहचान पाते है। 

 मौके पर छात्र छात्राओं के अलावा मुखिया चिना खान, पप्पू खान, अबुजर नोमानी, असरार आलम, जुनेद आलम, मोजहिद हुसैन, जीशान आलम, प्रो शमीम अहमद, नुरी रज़ा, सरवर आलम समेत काफी संख्या में तंजीम के कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें