शनिवार, 8 अगस्त 2020

गिरिडीह का एसपी ऑफिस व पुलिस लाइन तीन दिनों के लिये किया गया बन्द



गिरिडीह का एसपी ऑफिस व पुलिस लाइन तीन दिनों के लिये किया गया बन्द
गिरिडीह के 41 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमा में हड़कम्प


गिरिडीह :  जिले के 41 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव से पुलिस महकमा में  हड़कंप मच गया। एसपी अमित रेणु ने ऐहतियात के तौर पर अगले तीन दिनों तक के लिये पुलिस लाइन व एसपी कार्यालय पूरी तरह बंद कर दिया है।

जिले में जिन 41 पुलिसकर्मियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है उनमें एसपी कार्यालय और पुलिस लाइन कार्यालय के कर्मियों के साथ यातायात पुलिस व तिसरी थाना के पुलिसकर्मी भी शामिल है। एक साथ इतने पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने शनिवार से खुद को होम क्वांरटीन कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गांवा के दो संक्रमितों पहले से रांची के अलग-अलग अस्पताल में इलाजरत है। शुक्रवार की देर रात आए नए केस के आद संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमितों के संर्पक में आए लोगों की पहचान करने में भी स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है। एक साथ 41 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब स्वतंत्रता दिवस के परेड भी प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है।  शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीसी राहुल सिन्हा के अध्यक्षता में बैठक हुई। कोरोना के कारण 15 अगस्त समारोह  इस बार गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें