इस साल अपने अभिनय से कहर बरपाते नजर आयेंगे अभिनेता "सुधांशु पांडे"
दिलचस्प : आज हम आप सभी को एक ऐसे अभिनेता से रुबरु कराना चाहते हैं जो भविष्य का एक चमकता सितारा है! जी हाँ हम बात कर रहे हैं पटना के रहने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे की! जो इस साल बैक टू बैक फिल्मो से भोजपुरी जगत में खलबली मचाने को बेकरार हैं!
बचपन से ही सिनेमा के प्रति इनके जुनुन और हीरो बनने का पागलपन ने इन्हे छोटी उम्र में ही अभिनय के क्षेत्र में ला दिया! आप सभी को जानकर हैरानी होगी की अभिनेता सुधांशु पांडे के दादा जी भी अभिनय मे रुचि रखते हैं ! अतः ये कहना गलत नहीं होगा की हीरो बनने का जुनुन उनका उनके दादा जी से ही आया होगा!अभिनेता सुधांशु बहुप्रतिभा के धनी हैं! तभी तो इन्होने अभिनय के साथ साथ इंजीनियरिंग लाईन में भी उपलब्धियाँ हाँसिल की हैं!
फिल्म सैया थानेदार से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले सुधांशु आज लगभग छोटे बड़े मिलाकर 60 से ज्यादा प्रोजेक्ट कर चुके हैं! जिससे इनके अनुभव का पता लगाया जा सकता है! दिलचस्प बात ये भी है की अभिनेता सुधांशु इस साल लगभग आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मे करने जा रहे हैं! जिसमे वह मुख्य भुमिका में नजर आएन्गे! अभिनेता सुधांशु की माने तो कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता! बस करने का जुनुन होना चाहिए!
पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में अभिनेता सुधांशु ने बताया की मैं बहुत उत्साहित हूँ अपनी अपकमिन्ग फिल्मो को लेकर! इन सभी फिल्मो की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है! उन्होने बताया की इतने साल मेहनत करने के बाद फाईनली मेरी मेहनत रंग ला ही दी! अभिनेता सुधांशु की माने तो वे अपने सभी फिल्मो में अलग अलग अभिनेत्रीयो के विपरीत नजर आएन्गे जिससे दर्शक एक ही अभिनेत्री को बार बार देखकर बोर न हो और फिल्मो का भरपुर आनंद उठा सके!
Good going, Best of luck
जवाब देंहटाएं