शनिवार, 7 मार्च 2020

लंगटा बाबा कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मियों ने जमकर खेला होली

रंगोत्सव का त्यौहार होली उत्साह और समानता का संदेश देती है :  कमलनयन
लंगटा बाबा कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मियों ने जमकर खेला होली  

जमुआ :  जमुआ प्रखण्ड में संचालित लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज में शनिवार को शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा जमकर होली खेला गया।  इस दौरान शिक्षकेतर कर्मियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा,गले मिल व मिठाई खिलाकर होली की शुभकामना दिया।

  प्राचार्य प्रो कमल नयन सिंह ने कहा कि वेतन नही मिलने से मायूसी तो है परंतु त्यौहार का रंग फीका नही है।  कहा कि हम वित्त रहित कॉलेजकर्मी आर्थिक अभाव में रहकर भी रंगों का त्यौहार होलिकोत्सव के उत्साह को कम नहीं होने दिया। और आपस मे होली मनाया।

 उक्त अवसर पर प्रो आर के मंडल, प्रो सुनील कुमार शर्मा, प्रो सुनील कुमार वर्णवाल, प्रो एहसान आलम, प्रो विनोद कुमार राय, प्रो सतीश कुमार, प्रो शम्भू प्रसाद, प्रो नागेश्वर पासवान, जयप्रकाश सिंह, जनार्दन पाण्डेय, इन्द्रनारायण सिंह, झलमल यादव, अर्जुन यादव, सुरेन्द्र पाण्डेय, सुरेश कुमार, नंदकिशोर राय, अर्जुन दास सहित अन्य शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें