शनिवार, 7 मार्च 2020

स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को होली त्यौहार पर भी नहीं मिला वेतन, आक्रोश

त्यौहार पर नहीं मिला वेतन, सफाई कर्मियों में आक्रोश
गिरिडीह : गिरिडीह सदर अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मियों को बीते छह माह से वेतन नहीं मिला है। सारे आश्वासनों के बाद भी इस होली के त्यौहार में भी वेतन के नहीं मिलने से उनके सब्र का बांध टूट गया है। जिससे उनका आक्रोश काफी बढ़ गया है।

सफाई कर्मचारी शनिवार को सिविल सर्जन से भी मिले। उनके समक्ष अपनी समस्या रखी। बताया कि पिछले छह माह से उन सबों को तनख्वाह नहीं मिला है। होली जैसे पर्व में भी पैसा नहीं मिला। अपने ही तनख्वाह के लिए बार बार आंदोलन करना पड़ता है। तनख्वाह कि मांग करने पर आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर के द्वारा लगातार टाल मटोल किया जाता है। इस पर सिविल सर्जन ने आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर को फटकार लगायी और होली के पूर्व हर हाल में वेतन भुगतान करने का आदेश दिया।

विदित हो कि गिरिडीह स्वास्थ्य महकमा में कुल 34 सफाई कर्मी आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत है। जिन्हें पूर्व के ठेकेदार आउटसोर्सिंग कम्पनी "अन्नपूर्णा" द्वारा तीन माह का वेतन भुगतान नहीं किया। उसके बाद उसके स्थान पर "शिवाजी" नामक कम्पनी ने सफाईकर्मियों को आउटसोर्सिंग पर लेकर बहाल किया। और, अब तक छह माह बीत चुके हैं लेकिन सफाई कर्मियों को उनका मानदेय 5 हज़ार 850 रुपये प्रति माह प्रति कर्मी का बकाया चला आ रहा है।

सफाई कर्मियों के सरदार महाबीर ने बताया कि उनसे ठेकेदार काम लेता है लेकिन मजदूरी नहीं देता है। उन्होंने ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने की मांग किया। 
मौके पर विशाल, राजन, मदन, रंजीत, प्रदीप, सिकन्दर, गौरव, मंगल, वृहष्पति, रवि, राजू, राजा आदि सफाई कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें