स्वर्ण समाज ने होली मिलन समारोह में दिया एकता और बंधुत्व का संदेश
जमुआ : प्रखण्ड के प्रसिद्ध झारो नदी तट स्थित रमणीक तीर्थस्थल बाबा मुक्तेश्वर धाम में शनिवार को अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा विषम परिस्थितियों से जूझते हुए राष्ट्र की सभ्यता ,संस्कृति की रक्षा के लिए स्वर्ण समाज ने सदैव सर्वस्व न्यौछावर किया है इतिहास साक्षी है । तथाकथित दिग्भ्रमित जाति, मज़हबी संगठनों द्वारा स्वर्णो पर असंवैधानिक ,अमर्यादित शब्दों का चतुर्दिक इस्तेमाल व प्रहार करना मान प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ है। मार्गदर्शक सुरंजन सिंह ने कहा किस्वर्ण सदैव समानता,मानवता के हिमायती रही है। उन्होंने समाज मे सामाजिक समरसता कायम रहे इसकी वकालत किया। प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने कहा कि किसी की भी मान प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करना असंवैधानिक है । जिला प्रवक्ता अजय कुमार द्विवेदी, प्रवेश भट्ट, मारुतिनंदन पाण्डेय, अजित रंजन, संजू राय, आदित्य द्विवेदी, निवास कुमार पाण्डेय, प्रभातचंद्र, शुभम सौरभ, कुणाल सिन्हा, विनय कुमार अम्बाष्टा, सुधीर कुमार सिन्हा ,प्रवीण कुमार राय, कंचन सिन्हा आदि ने विचार ब्यक्त किये। सभी वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में स्वर्ण समाज के सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर गोइठा व हल्दी से बने भष्म को एक दूसरे को लगा व मिठाई खिला होली की बधाईयां दी गई। वंही इस दौरान होली गीत पर लोगो ने जमकर ठुमके भी लगाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन कुमार राय व मंच संचालन योगेश कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के सफल बनाने में जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, सचिव पवन सिंह सोलंकी, सह सचिव विनय कुमार राय, कोषाध्यक्ष नितेश कुमार सिन्हा राजा , जिला कार्यकारिणी सदस्य विकास मिश्रा, परिणय रंजन, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मौके पर अविनाश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद राय,राम अवतार सिंह, केशव चौधरी, अजित कुमार, मोनू कुमार राय,प्रमोद मिश्रा,धीरेंद्र कुमार सिंह, मंगलेश मिश्र,सौरभ मिश्र,विवेकानंद प्रसाद, प्रताप चंद्र,अंकुश पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में स्वर्ण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें