शनिवार, 7 मार्च 2020

सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ने दिया पांच हज़ार का चेक

सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ने दिया पीडिता को आर्थिक सहयोग
गिरिडीह : सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा शनिवार को सदर प्रखंड के 16 नंबर चुंजका पंचायत में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम के तहत कई लाभुकों को सहयोगार्थ राशि प्रदान किया गया।

यह सहयोग राशि ट्रस्ट के संस्थापक अमल दास द्वारा चेक के माध्यम से प्रदान किया गया। उन्होंने बताया की यह संस्था समूह के सर्वांगीण विकास हेतु स्थापित हुआ है। लड़कियों की शिक्षा, बेटी की शादी के समय आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग, समाज सेवा के लिए समय-समय पर कैंप का आयोजन, खेलकूद हेतु प्रोत्साहित करना तथा महिला सशक्तिकरण एवं महिला उत्पीड़न पर रोक लगाने हेतु कार्य करने के उद्देश्य से ही इस संस्था का गठन हुआ है। 

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मैमून खातून को 5000 का चेक दिया गया । मौके पर दुर्गा शर्मा, मुख्तार अंसारी, तमन्ना परवीन आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें