तालाब किनारे युवक की लहूलुहान शव मिलने से मचा कोहराम
घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लाखठही गांव की
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा पंचायत के लखठही गांव में तालाब किनारे एक युवक की लहूलुहान अवस्था में शव मिलने से पुरे गांव में कोहराम मच गई है। घटना की सुचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक युवक की पहचान गांव के 38 वर्षीय विजय शर्मा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक मंगलवार की रात अपने घर से खेतों में पानी पटाने की बात कह निकला था। लेकिन काफी रात गये तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गये।
काफी खोजबीन करने पर बुधवार को युवक का शव लहूलुहान स्थिति में तालाब के किनारे पड़ा मिला। लाश देख परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वंही इस घटना से पुरे गांव में सनसनी फैल गयी है। शव की स्थिति को देख परिजन व स्थानीय ग्रामीण इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को तालाब किनारे लाकर फेंक दिया है। मृतक के शरीर पर कई स्थानों पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं।
बहरहाल बेंगाबाद पुलिस ने इस बावत एक कांड दर्ज़ कर मामले की अनुसंधान में जुट गयी है।